दुनिया का सबसे लम्बा ट्रैफिक जाम 12 दिन तक चला, 100 किलोमीटर तक फैला, अस्थायी मकान बना दिए गए, ये हुआ..., जगह है...
आए दिन हमें ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है. इसके चलते हम अपने गंतव्य तक देरी से पहुंचते हैं, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आज हम बात करेंगे दुनिया के सबसे लंबे ट्रैफिक जाम की. यह ट्रैफिक जाम चीन में लगा था, जो 12 दिनों तक खत्म नहीं हुआ था.

आज के समय में ट्रैफिक जाम एक गंभीर मुद्दा है. आये दिन जाम लगता रहता है. दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम 14 अगस्त 2010 को लगा था. यह जाम चीन की राजधानी बीजिंग में बीजिंग-तिब्बत एक्सप्रेसवे पर लगा था. यह जाम 12 दिनों तक चला और वाहनों की कतार 100 किलोमीटर तक लंबी हो गई, इस जाम में फंसे लोग इतने दिनों तक सड़क पर रुके रहे कि उनकी जिंदगी थम सी गई थी.
प्रशासन ने दिन-रात काम किया
इस जाम का कारण मंगोलिया से बीजिंग जा रहे कोयला और निर्माण सामग्री से भरे ट्रक थे. निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे पर काम की वजह से ट्रैफिक एकतरफा कर दिया गया था, जिससे इन ट्रकों ने बीजिंग के निकास मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया. प्रशासन को इसे खाली कराने में 12 दिन लग गए. इस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके कारण जाम बढ़ता गया. इन ट्रकों को पहले रास्ते से निकाला गया और फिर यातायात को सामान्य करने के लिए प्रशासन ने दिन-रात काम किया.
26 अगस्त 2010 को समाप्त हुआ जाम
इस जाम के दौरान, लोग अपनी गाड़ियों में ही खाना खाते और सोते थे. कई लोगों को पानी और खाने की चीजें भी ऊंची कीमतों पर खरीदनी पड़ीं. उदाहरण के लिए, स्नैक्स, कोल्ड ड्रिंक्स और नूडल्स चार गुना अधिक कीमत पर बेचे जा रहे थे. पानी की कीमत तो 10 गुना ज्यादा थी. यह जाम 26 अगस्त 2010 को समाप्त हुआ. यह जाम दुनिया का अब तक का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम था, जो 12 दिनों तक चला और लाखों लोगों के लिए एक दर्दनाक अनुभव बना.


