score Card

Video: लंडन में किंग चार्ल्स की एंट्री पर बजने लगा 'धूम मचाले धूम', नेटिजन्स ने क्वीन कैमिला को बताया ऋतिक रोशन

Dhoom Machale on King Charles Entry: लंदन में आयोजित कॉमनवेल्थ डे समारोह के दौरान किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला का स्वागत बॉलीवुड के मशहूर गाने 'धूम मचाले' से किया गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. नेटिज़न्स ने इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट करते नजर आ रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Dhoom Machale on King Charles Entry: लंदन में आयोजित कॉमनवेल्थ डे समारोह के दौरान किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला वेस्टमिंस्टर एब्बे पहुंचे, तो उनका स्वागत बॉलीवुड के मशहूर गाने 'धूम मचाले'से हुआ. इस घटना के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इसने देसी दर्शकों को चौंका दिया. नेटिजन्स इसे यशराज प्रोडक्शन की धूम टू से जोड़ते हुए नजर आ रहे है. कुछ यूजर्स ने मजाक करते हुए ये कह दिया कि जरूर क्वीन कैमिला के भेष में ऋतिक रोशन वहां पहुंचे हैं.

कॉमनवेल्थ डे समारोह दो हफ्ते पहले वेस्टमिंस्टर एब्बे में आयोजित किया गया था, जिसमें ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्य मौजूद थे. किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला जैसे ही चर्च में पहुंचे, बैंड ने बॉलीवुड के प्रतिष्ठित गाने 'धूम मचाले' को बजाना शुरू कर दिया. इस अप्रत्याशित संगीत ने शाही माहौल को और अधिक रंगीन बना दिया.

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

इस खास मौके पर श्री मुक्तजीवन स्वामीनारायण गढ़ी पाईप बैंड, जो एक हिंदू स्कॉटिश पाइप बैंड है, ने इस धुन को बजाया. शुरुआत में इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन जब बैंड ने इस पल का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया, तो यह चर्चा का विषय बन गया. इस अनोखी प्रस्तुति का वीडियो जब इंस्टाग्राम पर सामने आया, तो भारतीय यूजर्स ने इसे हाथों-हाथ लिया. कई लोग इस क्षण को देखकर हैरान रह गए और कुछ ने तो पहले इसे फेक भी मान लिया. हालांकि, बीबीसी ने अपने कवरेज में इस वीडियो को दिखाया, जिससे यह पुष्टि हो गई कि यह घटना वास्तविक थी.

नेटिज़न्स ने 'धूम 2' से जोड़ा

इस वीडियो को देखकर बॉलीवुड फिल्म 'धूम 2' की यादें ताजा हो गईं, जिसमें ऋतिक रोशन का किरदार रानी एलिज़ाबेथ का वेश धारण कर चोरी करता है. इसी संदर्भ में इंस्टाग्राम यूजर्स ने मज़ेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, "यह तो स्पष्ट रूप से कैमिला के रूप में ऋतिक रोशन है." दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, "मुझे लगता है कि धूम 4 का प्रमोशन यहीं हो गया." कुछ लोगों ने इस घटना को "भारत का बदला" भी कहा और कोहिनूर को लेकर मज़ेदार चुटकुले बनाए. इस वायरल वीडियो ने ब्रिटेन और भारत की संस्कृतियों के अनूठे संगम को दर्शाया, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया.

calender
28 March 2025, 09:54 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag