Video: गजब! ढाबे पर खाना खाने उतरे ड्राइवर-कंडक्टर, बस लेकर फरार हो गए चोर
Punjab Bus Stolen: पंजाब के फिरोजपुर में एक चौंकाने वाली घटना हुई, जहां चोरों ने लाखों रुपये की सरकारी बस चोरी कर ली. बस के ड्राइवर और कंडक्टर के ढाबे पर खाना खाने जाने के दौरान यह घटना हुई. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार है.

Punjab Bus Stolen: पंजाब के फिरोजपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपये की सरकारी बस चोरी कर ली. यह घटना उस समय हुई जब बस के ड्राइवर और कंडक्टर एक ढाबे पर खाना खाने रुके थे. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका दूसरा साथी फरार है.
यह घटना पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (पीआरटीसी) की बस के साथ हुई, जिसे दिनदहाड़े चोरों ने पार कर दिया. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने एक चोर की पहचान कर उसे पकड़ लिया है, वहीं फरार आरोपी की तलाश जारी है.
In a strange incident in Ferozepur, Punjab, robbers stole a Punjab Roadways bus. The incident occurred when the driver and conductor of the PRTC bus stopped at a dhaba to eat. The thieves cleverly stole the bus and drove away. Later, Punjab Police apprehended one of the suspects,… pic.twitter.com/tSC7Hcv7Nn
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) December 17, 2024
खाना खाने गए थे ड्राइवर-कंडक्टर
यह वारदात फिरोजपुर के गुरुहरसहाए के गोलूके मोड़ स्थित एक ढाबे पर हुई. बस चालक भजन सिंह और कंडक्टर बस नंबर PB 04 V 2923 को खड़ी कर खाना खाने के लिए ढाबे पर गए थे. इसी दौरान दो चोर बस लेकर फरार हो गए. बस चालक भजन सिंह ने बताया, "हम बस को ढाबे के पास खड़ी करके खाना खाने चले गए थे. जब लौटे तो बस वहां से गायब थी." इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
सीसीटीवी फुटेज से मिली चोरों की पहचान
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दो चोर नजर आए. उनकी पहचान कश्मीर सिंह (चक घुबाई निवासी) और गोरा (बस्ती भट्टियां निवासी) के रूप में हुई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कश्मीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गोरा अभी भी फरार है.
पुलिस ने बस को किया बरामद
गुरुहरसहाए थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि बस बरामद कर ली गई है और फरार आरोपी गोरा की तलाश में छापेमारी की जा रही है.


