score Card

Video: जब एक साथ नजर आईं दुनिया की सबसे लंबी और छोटी महिला, होश उड़ा देगा कद का फर्क

World's Tallest And Shortest Women: आपने शायद ही कभी सोचा होगा कि जब दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे छोटी महिलाएं मिलेंगी तो कैसी लगेंगी. हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स डे के मौके पर ये खास पल देखने को मिला जब लंदन में दुनिया की सबसे लंबी महिला रुमेसा गेल्गी और दुनिया की सबसे छोटी ज्योति आमगे ने एक दूसरे से मुलाकात की.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

World's Tallest And Shortest Women: 13 नवंबर 2024 को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स डे के मौके पर एक खास और अनोखा पल देखने को मिला. लंदन में दुनिया की सबसे लंबी महिला और सबसे छोटी महिला पहली बार मिलीं. इस मुलाकात ने सभी का ध्यान खींच लिया और इंटरनेट पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

दुनिया की सबसे लंबी महिला रुमेसा गेल्गी (Rumeysa Gelgi) का कद 7 फीट 0.7 इंच है, जबकि भारत की ज्योति आमगे (Jyoti Amge) सिर्फ 2 फीट 0.7 इंच की हैं. इस मुलाकात के दौरान दोनों ने साथ बैठकर चाय पी और अपने अनुभव शेयर किए.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स डे पर हुई मुलाकात

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, 27 साल की रुमेसा और 30 साल की ज्योति ने लंदन के सेवॉय होटल में दोपहर की चाय पर एक-दूसरे से मुलाकात की. यह पहली बार था जब ये दोनों महिलाएं आमने-सामने आईं. इस खास मौके पर उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया गया.

कद के फर्क ने खींचा सबका ध्यान

इस मुलाकात का सबसे खास पहलू था दोनों के कद का भारी फर्क. जहां रुमेसा के हाथ में चाय का कप छोटा लग रहा था, वहीं ज्योति के हाथ में वही कप बड़ा नजर आ रहा था. दोनों के बीच 5 फीट से ज्यादा का कद का फर्क देखकर लोग हैरान रह गए.

खास पलों का अनुभव

रुमेसा ने इस मुलाकात पर कहा, "ज्योति से मिलना शानदार अनुभव था. वह बेहद खूबसूरत और प्रेरणादायक हैं." वहीं, ज्योति ने कहा, "मैं हमेशा लोगों को ऊपर देखकर बात करती हूं, लेकिन आज दुनिया की सबसे लंबी महिला को देखकर खुशी हुई."

लोगों के रिएक्शन्स

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट किए. किसी ने लिखा, "ऐसा लग रहा है जैसे आसमान और जमीन मिल रहे हों." तो किसी ने कहा, "दोनों अपने-अपने अंदाज में बेहद खूबसूरत हैं."

calender
23 November 2024, 05:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag