score Card

विंडो साफ करने के बाद ट्रैक पर कचरा फेंकने वाली महिला का वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

एक महिला का ट्रेन की खिड़की साफ करने का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे टिश्यू और प्लास्टिक की बोतल बाद में रेलवे ट्रैक पर फेंकते हुए दिखाया गया. इस क्लिप का लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

वायरल न्यूज: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ट्रेन की खिड़की को साफ करती है और फिर उसी खिड़की से कचरा बाहर फेंक देती है. इस वीडियो ने लोगों के बीच सफाई के प्रति जिम्मेदारी और नागरिक समझदारी पर बहस छेड़ दी है. वीडियो में महिला एसी कोच में बैठकर पानी की बोतल से खिड़की पर पानी डालते हुए उसे टिशू से साफ करती दिख रही है.

थोड़ी देर बाद महिला ने वही इस्तेमाल किया हुआ टिशू और खाली प्लास्टिक की बोतल खिड़की से बाहर ट्रैक पर फेंक दी. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स ने महिला की सफाई की अनदेखी करने पर नाराजगी जाहिर की है. कई यूजर्स ने इस घटना को इस बात का उदाहरण बताया कि दिखावे और असल नागरिक जिम्मेदारी के बीच बड़ा फर्क है.

सोशल मीडिया पर आई लोगों प्रतिक्रियाएं

वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूज़र ने लिखा कि मैं नागरिक समझदारी के बदले इस देश की सभी स्काईस्क्रैपर्स और हाईवे देने को तैयार हूं. जबकि एक अन्य यूज़र ने कहा कि उसे खिड़की साफ करने की जरूरत थी, न कि किसी गहरी सफाई के प्रति प्रतिबद्धता. कभी-कभी स्पष्टता, नैतिकता से अधिक महत्वपूर्ण होती है. कुछ यूज़र्स ने तो इस पर हंसी मजाक करते हुए कहा कि महिला ने खिड़की इसलिए साफ की ताकि लोग उसकी तारिफ करे न कि किसी सफाई के उद्देश्य से. एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि स्क्रिप्ट साफ करने की थी, उसने बेहतरीन तरीके से किया, फिर रीसेट बटन दबाया. नागरिक समझदारी की कमी दिखी. वायरल - 100%, समझदारी - 0%.

ऑनलाइन मान्यता का बढ़ता जुनून

कई यूज़र्स ने इस घटना को सोशल मीडिया पर ऑनलाइन मान्यता के बढ़ते जुनून के रूप में देखा. एक यूज़र ने कहा कि सिर्फ रील्स के लिए, खिड़की साफ करना और कचरा ट्रैक पर फेंकना, ये काम पूरी तरह से बेवकूफी है. वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर लोगों ने इस घटना से यह संदेश देने की उम्मीद जताई कि असली सफाई दिखावे से कहीं ज्यादा होती है.

रेलवे विभाग की चुप्पी

इस घटना के बाद भारतीय रेलवे की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर हो रही चर्चा साफ करती है कि सफाई और नागरिक जिम्मेदारी के प्रति लोगों की सोच में सुधार की आवश्यकता है.

calender
25 October 2025, 01:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag