score Card

फाइनल में नहीं चला विराट का बल्ला, सस्ते में हुए आउट..., अनुष्का शर्मा का रिएक्शन हुआ Viral

9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह फाइनल मैच खेला गया, जिसमें भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज की. हालांकि, विराट कोहली का प्रदर्शन इस मैच में उम्मीद के मुताबिक नहीं था.

ICCचैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वे उस पर खरे नहीं उतर सके. विराट कोहली 1 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. इस दौरान उन्होंने डीआरएस भी लिया, लेकिन वह भी बेकार साबित हुआ क्योंकि गेंद मिडिल एंड लेग स्टम्प को हिट कर रही थी. कोहली का आउट होना उनके फैंस के लिए निराशाजनक था. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी इस पर उदास नजर आईं.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली ने कुछ शानदार पारियां भी खेली थीं. उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 98 गेंदों पर 84 रन बनाए थे, जिसमें पांच चौके शामिल थे. इससे पहले, पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर उन्होंने नाबाद 100 रन बनाकर टीम इंडिया को छह विकेट से जीत दिलाई थी, जिससे पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. विराट ने इस टूर्नामेंट में कुल पांच मैचों में 54.50 की औसत से 218 रन बनाए.

टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में ये खिलाड़ी हुए शामिल

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी शामिल थे. वहीं, न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जेमिसन और विलियम ओरोर्के शामिल थे.

विराट कोहली का ODI करियर

विराट कोहली के ओडीआई करियर की बात करें तो उन्होंने 302 मैचों में 14181 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 58.20 रहा है. उन्होंने 51 शतक और 74 अर्धशतक भी लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में विराट ने 121 मैचों में 9230 रन बनाए हैं, और टी20आई में उन्होंने 125 मैचों में 4188 रन बनाकर अपनी छाप छोड़ी है.

calender
09 March 2025, 11:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag