क्या है AI Barbie Trend, कैसे बनाएं ChatGPT-जनरेटेड कस्टम डॉल्स?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे AI Barbie ट्रेंड में लोग ChatGPT से अपनी तरह की कस्टम डॉल बनवा रहे हैं. ये डॉल्स यूजर की पर्सनैलिटी और पसंद के हिसाब से डिज़ाइन होती हैं.

AI Barbie Trend: आजकल सोशल मीडिया पर एक नया और दिलचस्प ट्रेंड वायरल हो रहा है. इसमें लोग खुद को AI की मदद से बार्बी डॉल में तब्दील करवा रहे हैं. Instagram और X (पहले Twitter) पर यूजर्स ChatGPT जैसे AI टूल्स का इस्तेमाल करके अपनी पर्सनलाइज्ड बार्बी डॉल्स बना रहे हैं, जो बिल्कुल असली खिलौनों जैसी लगती हैं.
इस ट्रेंड में लोग अपने प्रोफेशन, पसंदीदा चीज़ों और यहां तक कि अपनी हॉबीज़ के हिसाब से बार्बी डॉल्स डिजाइन करवा रहे हैं. किसी की डॉल के साथ कॉफी मग है, तो किसी की डॉल के साथ उनका पालतू जानवर! सोशल मीडिया पर #aibarbie हैशटैग के तहत हजारों तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग अपनी खुद की AI बार्बी दिखा रहे हैं.
क्या है AI Barbie ट्रेंड?
AI Barbie ट्रेंड में यूजर्स ChatGPT जैसे AI टूल्स से अपनी तस्वीर के आधार पर एक बार्बी डॉल बनवाते हैं. यह डॉल पूरी तरह से कस्टम होती है – कपड़े, एक्सेसरीज और बॉक्स पैकेजिंग तक सब कुछ यूजर की पर्सनैलिटी के अनुसार डिजाइन होता है.
कैसे बनाएं ChatGPT से अपनी कस्टम बार्बी डॉल?
अगर आप भी इस मजेदार ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें:
-
ChatGPT में लॉग इन करें – इसके लिए ChatGPT का ऐसा वर्ज़न इस्तेमाल करें जिसमें फोटो अपलोड करने की सुविधा हो.
-
अपनी फोटो अपलोड करें – उस तस्वीर को अपलोड करें जिस पर आप अपनी बार्बी डॉल बनवाना चाहते हैं.
-
इंस्ट्रक्शंस दें – ChatGPT को निर्देश दें:
-
“इस फोटो में मौजूद इंसान की एक रियलिस्टिक एक्शन फिगर (बार्बी डॉल) बनाएं. यह डॉल ओरिजिनल क्लियर प्लास्टिक बॉक्स पैकिंग में होनी चाहिए. बॉक्स के ऊपर टॉय का नाम लिखा हो, जैसे "आपका नाम". डॉल के साथ कुछ एक्सेसरीज भी पैकिंग में होनी चाहिए, जैसे कॉफी मग, पालतू जानवर, किताबें या लैपटॉप.”
-
डिटेल्स जोड़ें – डॉल के पहनावे, स्टाइल और बॉक्स के डिजाइन के बारे में भी विस्तार से बताएं. जितनी जानकारी देंगे, उतना बेहतर रिज़ल्ट मिलेगा.
-
AI से जनरेट करवाएं – ChatGPT अब आपके दिए गए निर्देशों के अनुसार एक कस्टम बार्बी डॉल का टेक्स्ट जेनरेट करेगा.
-
रिजल्ट को एडजस्ट करें – अगर आपको पहली बार में रिज़ल्ट पसंद नहीं आया, तो AI से बदलाव करवाएं जब तक आप संतुष्ट न हो जाएं.
क्यों हो रहा है यह ट्रेंड इतना पॉपुलर?
इस ट्रेंड की खास बात यह है कि यह लोगों को खुद को एक नए, मज़ेदार और रचनात्मक तरीके से पेश करने का मौका देता है. इसके ज़रिए लोग अपनी पर्सनैलिटी को बार्बी डॉल के रूप में देख पाते हैं, जो न केवल मजेदार है, बल्कि सोशल मीडिया पर शेयर करने लायक भी है.


