खाना कम पड़ा तो वापस लौट गई बारात...दुल्हन शादी बचाने पहुंच गई थाने, फिर पुलिस ने उठाया ये कदम, जानें पूरा मामला

बिहार के रहने वाले राहुल प्रमोद महतो और अंजलि कुमारी  की शादी लक्ष्मी हॉल में हो रही थी. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जैसे ही रिश्तेदारों को खाना परोसा गया, दूल्हे के परिवार ने खाने की "कमी" को लेकर नाराजगी जता दी. इस छोटी-सी बात ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि दूल्हे के परिवार ने शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया.  

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

गुजरात के सूरत से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसकी कहानी कुछ हद तक 'कुछ-कुछ होता है' फिल्म के जैसी है. दरअसल, यहां राहुल और अंजलि की शादी टूटने की कगार पर थी. बताया जा रहा है कि गुजरात में सूरत जिले के वराछा इलाके में एक शादी समारोह हो रहा था, जिसमें खाना खत्म होने के कारण दूल्हा पक्ष के लोग नाराज हो गए और दुल्हे को मंडप से उठाकर वहां से बाहर ले गए. लेकिन पुलिस के एक एक्शन से दोनों परिवारों को समझा-बुझाकर जोड़ा और उनकी शादी करवाई. पुलिस ने इस रवैया ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया.

बिहार के रहने वाले राहुल प्रमोद महतो और अंजलि कुमारी  की शादी लक्ष्मी हॉल में हो रही थी. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जैसे ही रिश्तेदारों को खाना परोसा गया, दूल्हे के परिवार ने खाने की "कमी" को लेकर नाराजगी जता दी. इस छोटी-सी बात ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि दूल्हे के परिवार ने शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया.  

वराछा पुलिस ने स्टेशन में रचाई शादी

खाने की कमी के कारण बरात के वापस जाने से और शादी अधूरी रहने से दुल्हन पक्ष के लोग चिंतित हो गए. अपने सपनों की शादी को टूटता देख दुल्हन अंजलि और उसके परिवार ने वराछा पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया. पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत एक्शन मोड में आई और एक टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने दूल्हे को समझाया और अपने साथ पुलिस स्टेशन ले आए. पुलिस ने दूल्हे पक्ष के लोगों भी समझाया-बुझाया और स्टेशन में दूल्हे-दुल्हन की शादी रचाई.

पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर शादी की. पुलिसकर्मियों की मानवता को देख सभी लोग आश्चर्यचकित हो गए. कहा जाता है कि खाकी वर्दी वाले बहुत कठोर होते हैं और अक्सर सख्ती का रुख अपनाते हैं. लेकिन सूरत में पुलिस का एक अलग ही अवतार देखने को मिला. यहां कठोर रवैया के पीछे छिपी कोमलता दिखाई दी. इस घटना में पुलिस के जवानों का सौम्य रवैया देखने को मिला, जिसमें उन्होंने लोगों का घर-संसार बचाते हुए देखा. दूल्हे राहुल प्रमोद महतो और दुल्हन अंजलि कुमारी मीटू सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस कर्मियों के प्रति आभार तक जताया.

थाने में ही संपन्न हुई शादी

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) आलोक कुमार ने बताया कि लड़की का कहना था कि राहुल शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन उनका परिवार नहीं मान रहा. ऐसे में पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और विवाद को शांत कराने की कोशिश की. काफी समझाने-बुझाने के बाद दूल्हे का परिवार शादी के लिए मान गया. हालांकि, दुल्हन को डर था कि शादी हॉल में फिर से झगड़ा हो सकता है. ऐसे में पुलिस ने बड़ा दिल दिखाते हुए थाने में ही शादी की अंतिम रस्में पूरी करने की अनुमति दे दी. पुलिस की मौजूदगी में दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और शादी संपन्न हुई. 

पुलिस की अनोखी पहल हुई वायरल 

इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग पुलिस के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. DCP आलोक कुमार ने कहा, "हमने लड़की के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक रवैया अपनाया और उनकी शादी पूरी करवाई." इस घटना ने दिखाया कि प्यार के आगे कोई भी बाधा नहीं टिक सकती, चाहे वो खाने को लेकर झगड़ा हो या परिवार की नाराजगी और हां, कभी-कभी पुलिस सिर्फ कानून नहीं संभालती, बल्कि रिश्तों को भी बचाती है.    

calender
04 February 2025, 03:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो