“कहां हो गुलशन आ जाओ ना..'वायरल आर्केस्ट्रा गर्ल को छोड़कर गायब हुआ शादी करने वाला लड़का

Viral Video: पटना की वायरल आर्केस्ट्रा डांसर पारो आरती इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. शादी के एक कार्यक्रम में गुलशन द्वारा उनकी मांग भरने का वीडियो वायरल होने के बाद से वह सुर्खियों में आ गई हैं. लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद गुलशन अचानक गायब हो गया, जिससे पारो बेहद परेशान हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Viral Video: पटना की आर्केस्ट्रा डांसर पारो आरती इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. गुलशन द्वारा शादी के कार्यक्रम में मांग भरने का वीडियो वायरल होने के बाद पारो चर्चाओं में आ गई हैं. लेकिन जब से वीडियो चर्चा में आया, गुलशन अचानक गायब हो गया, जिससे पारो परेशान हो गई हैं.

अब गुलशन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए पारो रात-रातभर यूट्यूबर्स को इंटरव्यू दे रही हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि उनके किराए के मकान के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो रही है. मकान मालिक ने तंग आकर घर खाली करने की धमकी दे दी है. पारो का कहना है कि गुलशन से संपर्क नहीं हो पा रहा, जिससे उनकी हालत बेहद खराब हो गई है.

गुलशन गायब, पारो का रो-रोकर बुरा हाल

वायरल डांसर पारो ने बताया कि जब से वीडियो सामने आया है, गुलशन उनसे बात नहीं कर रहा है. पारो ने कहा,
"गुलशन पता नहीं कहां चला गया. प्रोग्राम के बाद हम दोनों की बातचीत होती रही, लेकिन अचानक उसका फोन बंद आने लगा. उसकी वजह से मेरी हालत खराब हो गई है. मैं बहुत परेशान हूं."

"ससुराल वाले भी अपनाने को तैयार नहीं!"

पारो ने बताया कि गुलशन की वजह से उनका पारिवारिक जीवन भी प्रभावित हो गया है. उन्होंने कहा,
"मेरे ससुराल वाले भी मुझे अपनाने को तैयार नहीं हैं. गुलशन से बात नहीं हो रही, अब मैं कहां जाऊं? मैं पूरी तरह टूट गई हूं."

यूट्यूबर्स की भीड़, मकान मालिक ने दी धमकी

जब से पारो का वीडियो वायरल हुआ है, उनके घर यूट्यूबर्स का तांता लग गया है. इस वजह से पड़ोसी और मकान मालिक परेशान हो गए हैं. पारो ने रोते हुए एक वीडियो जारी कर कहा, "प्लीज, मेरे घर मत आइए. मैं बहुत परेशान हूं, अब और इंटरव्यू नहीं देना चाहती."

पटना के भूतनाथ इलाके में छाई सनसनी

पटना के भूतनाथ इलाके में इन दिनों पारो ही चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. दूर-दूर से लोग उनका इंटरव्यू लेने आ रहे हैं, जिससे इलाके में अजीब-सी हलचल मच गई है. अब देखना होगा कि गुलशन कब सामने आता है और इस मामले में आगे क्या मोड़ आता है.

calender
19 February 2025, 10:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो