score Card

कौन है सिद्धार्थ चतुर्वेदी जिसने कुरान जलाकर बोला, है कोई डेविल... जो मुझसे करेगा हिफाजत? देखिए VIDEO

Ex Muslim Sameer: मुस्लिम धर्म का अपमान करने वाले इस शख्स का नाम सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक सिद्धार्थ चतुर्वेदी बताया जा रहा है. इस वीडियो में युवक कह रहा है, तुम्हारे कुरान की औकात पता है क्या है फिर इसके बाद वो कुरआन के ऊपर जूता रगड़ता हुआ नजर आता है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Ex Muslim Sameer: सोशल मीडिया पर बीती रात एक पोस्ट किया गया, जिसमें एक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ऊर्फ एक्स मुस्लिम समीर के नाम वाले शख्स ने कुरान की बेहुरमती करते हुए उसको जला दिया. सोशल मीडिया पर जब से ये वीडियो आया है तभी से लोगों के अंदर एक गुस्सा भर गया है. इस हरकत से मुस्लिम समाज के लोगों के साथ साथ हिंदू धर्म के लोग भी इस शख्स की गिरफ्तारी की मांग उठा रहे हैं. आखिर कौन है ये एक्स मुस्लिम समीर जिसका असल नाम सिद्धार्थ चतुर्वेदी बताया जा रहा है? 

कुरान जलाते हुए वीडियो किया शेयर

सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ये शख्स कहता है कि ''तुम्हारे कुरान की औकात पता है क्या है फिर इसके बाद वो कुरान के ऊपर जूता रगड़ता है. फिर वो इसको दोहराते हुए कहता है कि दिस इस औकात ऑफ कुरान इन फ्रंट ऑफ एक्स मुस्लिम समीर. आगे वो कहता है कि तुम्हारा अल्लाह कहता है न इंशा अल्लाह..... फिर आगे कुरआन की दो पन्ने फाड़ते हुए कहता है कि ले कर ले कर हिफाजत, मैं तेरी कुरआन जला रहा हूं, है कोई डेविल जो हिफाजत करने आएगा?

कौन है सिद्धार्थ चतुर्वेदी?

वीडियो वायरल होने के बाद से लोगों ने इसको लेकर कमेंट करने शुरू कर दिए. एक्स पर इस शख्स का पता जानने के लिए लोगों ने एक ईनाम की बात भी की. साथ कई लोगों ने उत्तराखंड पुलिस को टैग करते हुए इसकी गिरफ्तारी की मांग भी की. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि इस तस्वीर में दिख रहे कुत्ते की जानकारी देने वाले को मुंह मांगा इनाम दिया जाएगा, वो इसलिए ताकि इसपर संविधान के हिसाब से क़ानूनी कार्यवाही करवाई की जा सके.

रुड़की का रहने वाला है एक्स सिद्धार्थ चतुर्वेदी

सोशल मीडिया पर एक देहरादून पुलिस का एक ट्वीट भी वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस ने जानकारी दी कि इस शख्स का पता रुड़की हरिद्वार का दिख रहा है तो आप लोग इसकी शिकायत हरिद्वार पुलिस से करें. सोशल मीडिया पर एक्स मुस्लिम समीर के नाम से अकाउंट वाले शख्स को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसका असल नाम सिद्धार्थ चतुर्वेदी है, जिसकी पुष्टी के लिए कुछ जानकारियों के स्क्रीनशॉट्स भी वायरल हो रहे हैं.

इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक टीवी चैनल की डिबेट का फोटो भी वायरल हो रहा है जिसमें पैनल डिबेट में ये सिद्धार्थ चतुर्वेदी नजर आ रहा है. इसमें  कहा जा रहा है कि टीवी चैनल में सिद्धार्थ चतुर्वेदी इस्लाम के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक न्यूज डिबेट करता आया है.

लोगों में है गुस्सा 

लोग इस वीडियो के सामने आने के बाद इसको लेकर आपत्ति जता रहे हैं. लोगों का कहना है कि किसा भी धर्म की पवित्र किताब के साथ इस तरह की हरकत करने से किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचेगी साथ ही ये हिंसा को बढ़ावा देना है. इस मामले में अभी तक कोई खास कार्रवाई नहीं हुई, देखना होगा कि पुलिस कब तक गिरफ्तारी की मांग पर ठोस कदम उठाती है. 

calender
28 May 2024, 06:43 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag