कौन है सिद्धार्थ चतुर्वेदी जिसने कुरान जलाकर बोला, है कोई डेविल... जो मुझसे करेगा हिफाजत? देखिए VIDEO
Ex Muslim Sameer: मुस्लिम धर्म का अपमान करने वाले इस शख्स का नाम सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक सिद्धार्थ चतुर्वेदी बताया जा रहा है. इस वीडियो में युवक कह रहा है, तुम्हारे कुरान की औकात पता है क्या है फिर इसके बाद वो कुरआन के ऊपर जूता रगड़ता हुआ नजर आता है.

Ex Muslim Sameer: सोशल मीडिया पर बीती रात एक पोस्ट किया गया, जिसमें एक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ऊर्फ एक्स मुस्लिम समीर के नाम वाले शख्स ने कुरान की बेहुरमती करते हुए उसको जला दिया. सोशल मीडिया पर जब से ये वीडियो आया है तभी से लोगों के अंदर एक गुस्सा भर गया है. इस हरकत से मुस्लिम समाज के लोगों के साथ साथ हिंदू धर्म के लोग भी इस शख्स की गिरफ्तारी की मांग उठा रहे हैं. आखिर कौन है ये एक्स मुस्लिम समीर जिसका असल नाम सिद्धार्थ चतुर्वेदी बताया जा रहा है?
कुरान जलाते हुए वीडियो किया शेयर
सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ये शख्स कहता है कि ''तुम्हारे कुरान की औकात पता है क्या है फिर इसके बाद वो कुरान के ऊपर जूता रगड़ता है. फिर वो इसको दोहराते हुए कहता है कि दिस इस औकात ऑफ कुरान इन फ्रंट ऑफ एक्स मुस्लिम समीर. आगे वो कहता है कि तुम्हारा अल्लाह कहता है न इंशा अल्लाह..... फिर आगे कुरआन की दो पन्ने फाड़ते हुए कहता है कि ले कर ले कर हिफाजत, मैं तेरी कुरआन जला रहा हूं, है कोई डेविल जो हिफाजत करने आएगा?
मैं ज़हरा कैलीग्राफ़ी कल पूरी टीम के साथ इस खिंज़ीर के ख़िलाफ़ पुलिस कंप्लेन करूँगी आप लोग भी अपने अपने शहर में पुलिस कंप्लेन करें🙏
— Zehra calligraphy (@zehraavadh) May 27, 2024
#ArrestExMuslimSameer pic.twitter.com/IMo2zpl6td
कौन है सिद्धार्थ चतुर्वेदी?
वीडियो वायरल होने के बाद से लोगों ने इसको लेकर कमेंट करने शुरू कर दिए. एक्स पर इस शख्स का पता जानने के लिए लोगों ने एक ईनाम की बात भी की. साथ कई लोगों ने उत्तराखंड पुलिस को टैग करते हुए इसकी गिरफ्तारी की मांग भी की. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि इस तस्वीर में दिख रहे कुत्ते की जानकारी देने वाले को मुंह मांगा इनाम दिया जाएगा, वो इसलिए ताकि इसपर संविधान के हिसाब से क़ानूनी कार्यवाही करवाई की जा सके.
देहरादून पुलिस का मानना है कि समीर उर्फ़ सिद्दार्थ हरिद्वार उत्तराखण्ड का दिख रहा है अतः आप सब से अनुरोध है @haridwarpolice इसपर उचित क़ानून कार्यवाही
— Uved Muazzam 🇮🇳 (@mohd_uved) May 27, 2024
क़ुरआन और इस्लाम के बारे में कुछ भी आपत्तिजनक सहन नहीं करेंगे । क़ानून सबके लिए बराबर है फिर देरी क्यों ?#ArrestExMuslimSameer pic.twitter.com/iTW2piv4ii
रुड़की का रहने वाला है एक्स सिद्धार्थ चतुर्वेदी
सोशल मीडिया पर एक देहरादून पुलिस का एक ट्वीट भी वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस ने जानकारी दी कि इस शख्स का पता रुड़की हरिद्वार का दिख रहा है तो आप लोग इसकी शिकायत हरिद्वार पुलिस से करें. सोशल मीडिया पर एक्स मुस्लिम समीर के नाम से अकाउंट वाले शख्स को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसका असल नाम सिद्धार्थ चतुर्वेदी है, जिसकी पुष्टी के लिए कुछ जानकारियों के स्क्रीनशॉट्स भी वायरल हो रहे हैं.
इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक टीवी चैनल की डिबेट का फोटो भी वायरल हो रहा है जिसमें पैनल डिबेट में ये सिद्धार्थ चतुर्वेदी नजर आ रहा है. इसमें कहा जा रहा है कि टीवी चैनल में सिद्धार्थ चतुर्वेदी इस्लाम के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक न्यूज डिबेट करता आया है.
According to @DehradunPolice Siddharth Chaturvedi lives in Rukari @haridwarpolice and despite tagging Haridwar police, there was no response.
— هارون خان (@iamharunkhan) May 27, 2024
I request everyone tag Haridwar Police.#ArrestExMuslimSameer pic.twitter.com/dN6KbEEvwu
लोगों में है गुस्सा
लोग इस वीडियो के सामने आने के बाद इसको लेकर आपत्ति जता रहे हैं. लोगों का कहना है कि किसा भी धर्म की पवित्र किताब के साथ इस तरह की हरकत करने से किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचेगी साथ ही ये हिंसा को बढ़ावा देना है. इस मामले में अभी तक कोई खास कार्रवाई नहीं हुई, देखना होगा कि पुलिस कब तक गिरफ्तारी की मांग पर ठोस कदम उठाती है.
क़ुरआन की बेहुरमती करने वाले सिद्धार्थ चतुर्वेदी नामी इस दहशतगर्द ने न सिर्फ़ भारत बल्कि दुनियाभर के मुसलमानों के दिलों को चाक किया है। क्या किसी भी दीन/धर्म का अपमान करना फ़्रीडम ऑफ स्पीच है? आख़िर प्रशासन क्यों इस दहशतगर्द को अबतक गिरफ़्तार नहीं किया है?#ArrestExMuslimSameer pic.twitter.com/mSGVndKjP8
— Shahnawaz Ansari (@shanu_sab) May 27, 2024


