क्या 30 सितंबर के बाद ATM से ₹500 के नोट नहीं निकलेंगे? जानें क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई
सोशल मीडिया पर एक मैसेज ने 500 रुपये के नोटों को लेकर हलचल मचा दी है. क्या वाकई सितंबर 2025 से एटीएम से हटाए जाएंगे ये नोट? जानिए सच्चाई...

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भ्रामक मैसेज ने लोगों के बीच चिंता का माहौल पैदा कर दिया है. इस वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे सितंबर 2025 तक एटीएम से 500 रुपये के नोटों का वितरण पूरी तरह बंद कर दें. इस अफवाह ने इंटरनेट पर तेजी से तूल पकड़ा और लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो गए.
हालांकि, फैक्ट चेक में ये दावा पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद पाया गया है. आरबीआई ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है और ना ही 500 रुपये के नोटों की वैधता में कोई बदलाव किया गया है. ऐसे में आम जनता को सावधान रहने और केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी गई है.
क्या है वायरल दावा?
वायरल हो रहे इस मैसेज में कहा गया है कि आरबीआई ने एक आंतरिक सर्कुलर जारी कर बैंकों को निर्देश दिया है कि सितंबर 2025 तक एटीएम से 500 रुपये के नोटों का वितरण रोक दिया जाए. इसके साथ ही, ये भी बताया गया कि इस फैसले की शुरुआत चरणबद्ध तरीके से की जाएगी, ताकि जनता को समय रहते इसकी जानकारी मिल सके.
हालांकि, इस तरह का कोई सर्कुलर ना तो आरबीआई की वेबसाइट पर जारी हुआ है और ना ही इसके किसी आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी पुष्टि की गई है.
फैक्ट चेक में क्या निकला?
प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने इस दावे की जांच की और साफ कहा कि ये दावा पूरी तरह फर्जी है. आरबीआई ने 500 रुपये के नोटों को लेकर ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है. इसके अलावा, आरबीआई के किसी भी मंच पर इस तरह की योजना का जिक्र तक नहीं किया गया है.
500 रुपये के नोट अब भी वैध
भारतीय रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि 500 रुपये के नोट पूरी तरह से वैध कानूनी मुद्रा (Legal Tender) हैं. इन नोटों का उपयोग बाजार और लेन-देन में किया जा सकता है. एटीएम और बैंक काउंटरों से इनका वितरण पूर्ववत जारी है और भविष्य में भी इसके जारी रहने की संभावना है.
अफवाहों से रहें सावधान
RBI और PIB दोनों ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे किसी भी संदेश पर आंख मूंदकर विश्वास ना करें. किसी भी वित्तीय या बैंकिंग सूचना को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें. अगर कोई संदिग्ध जानकारी मिलती है, तो उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं और पहले PIB Fact Check या RBI की आधिकारिक वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर जाकर पुष्टि करें. ऐसी अफवाहें समाज में भय और अस्थिरता फैलाती हैं, जिससे बचना बेहद जरूरी है.


