score Card

ये है वो नेता जो PM बनने के लिए रात में बन जाता था स्त्री, जानें क्यों करता था मुर्दों की पूजा?

Viral News: अक्सर कई व्यक्तियों को किसी चीज की चाह के लिए अजीबो-गरीब नियमों का पालन करते हुए देखा जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई राजनेता प्रधानमंत्री बनने के लिए दिन में पुरुष और रात में स्त्री बन सकता है. नहीं सुना तो आज आपको बताते हैं एक ऐसे नेता के बारे में जो ऐसी हरकत के लिए जाना जाता है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral News: दुनिया में आपको तमाम तरह के अजीबो-गरीब किस्से सुनने को मिलते हैं. अक्सर कई व्यक्तियों को किसी चीज की चाह के लिए अजीबो-गरीब नियमों का पालन करते हुए देखा जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई राजनेता प्रधानमंत्री बनने के लिए दिन में पुरुष और रात में स्त्री बन सकता है. नहीं सुना तो आज आपको बताते हैं एक ऐसे नेता के बारे में जो ऐसी हरकत के लिए जाना जाता है. वो नेता और कोई नहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के ससुर हैं. 

ये अपनी अजीबो-गरीब हरकत के लिए हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं. उन्हें ड्रामा राव भी कहा जाता है. उनको ऐसा कहे जाने के पीछे की वजह यह है कि वह दिन में पुरुष के रूप में और रात होते ही स्त्री के वेष में नजर आते हैं. सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन ये बिल्कुल सच है. आइए जानते हैं ऐसा करने के पीछे चंद्रबाबू नायडू के ससुर की क्या वजह है?  इससे अजीबो- गरीब किस्से के बारे में जानने से पहले हम चंद्रबाबू नायडू के ससुर के बारे में विस्तार से जान लेते हैं. 

कौन है चंद्रबाबू नायडू के ससुर?

तेलुगु फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता एनटी रामा राव आंध्र प्रदेश की राजनीति में धूमकेतु की तरह उभरे थे. उन्होंने तेलुगू देशम के नाम से अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाई. फिर 1984 में भारी बहुमत से जीतकर आंध्र प्रदेश में अपनी सरकार बनाई. वह कुछ ही सालों में दक्षिण भारत के शीर्ष नेताओं में शामिल हो गए. लेकिन उनकी महत्वाकांक्षा यहीं नहीं रुकी. वह राष्ट्रीय राजनीति में आकर प्रधानमंत्री बनना चाहते थे.

अजीबो गरीब हरकत करने के पीछे ये थी वजह 

एनटी रामा राव के दिन में पुरुष और रात में स्त्री बनने के पीछे की वजह के बारे में  बताते हुए जेडीयू के सीनियर लीडर केसी त्यागी ने एक हिंदी राष्ट्रीय अखबार में लेख लिखा कि पीएम बनने के लिए उन्होंने एक ज्योतिषी के कहने पर यह अजीबो-गरीब काम किया.

त्य़ागी ने लिखा है कि उन दिनों आम चर्चा थी कि किसी ज्योतिषी के कहने पर वो रात में स्त्री के कपड़े पहनने लगे. वह रात में अपने पुरुष वस्त्रों को किनारे रख साड़ी, ब्लाउज पहन लेते थे. पहले तो लोगों को उनका स्त्री बनना अजीबो-गरीब लगा लेकिन फिर ये बात फैलने लगी. हालांकि ये भी कहा जाता है कि वह ये काम बुरी नजरों से बचने के लिए किया करते थे.

लोग उन्हें कहते थे ड्रामा राव

एनटी रामा राव को आंध्र प्रदेश में लोग ड्रामा राव भी कहते थे. उन्होंने एक 8 साल की बच्ची के साथ 40 साल के व्यक्ति द्वारा बलात्कार किए जाने की खबर पढ़ने के बाद गहरी पीड़ा में एलान किया कि वे अब योगी मुख्यमंत्री बन गए हैं. अब संन्यासी वस्त्र पहनेंगे. जब कांग्रेस ने इस पर चुटकी ली तो उन्होंने जवाब दिया कि वह एक “राजयोगी” हैं. फिर उन्होंने सार्वजनिक तौर पर ये दिखाना शुरू किया कि वह कैसे अपनी धोती को एक संन्यासी से अलग तरीके से बांधते हैं.

राख वाली लॉकेट पहनते थे रामा राव 

बता दें कि जब वह जून 1984 में  कोरोनरी बाईपास सर्जरी के लिए अमेरिका जा रहे थे.  तो उन्होंने पत्रकारों को एक लॉकेट दिखाया, जो उन्होंने पहना था. उन्होंने कहा कि इसमें उनकी मां की राख है. उन्होंने कहा, जब भी मुझे कोई परेशानी आती है, तो मैं लॉकेट से एक चुटकी राख लेता हूं, एक गिलास पानी में डालकर पी लेता हूं, जिससे सही फैसला लेने के लिए मन को शांति मिले.

मुर्दों की पूजा करने के भी लगे आरोप 

उनके ऊपर मुर्दों की पूजा करने के आरोप लगे. बाद में जब ये बात फैलने लगी तो उन्हें सफाई देनी पड़ी कि वह किसी भी तरह की रहस्यमयी क्रियाकलापों में लिप्त नहीं हैं.

calender
15 June 2024, 07:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag