Nickel Nichols: हॉलीवुड अभिनेत्री निकेल निकोल्स का 89 वर्ष की उम्र में निधन

हॉलीवुड अभिनेत्री और टीवी ऋंखला स्टार ट्रेक की प्रसिद्वअदाकारा निकेल निकोल्स का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। निकेल के पुत्र काइल जॉनसन ने शनिवार रात को अभिनेत्री के निधन जानकारी दी।

Janbhawana Times

हॉलीवुड अभिनेत्री और टीवी ऋंखला स्टार ट्रेक की प्रसिद्वअदाकारा निकेल निकोल्स का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। निकेल के पुत्र काइल जॉनसन ने शनिवार रात को अभिनेत्री के निधन जानकारी दी।

जॉनसन ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, मुझे आपको यह बताते हुए खेद है कि इतने सालों से आकाश में चमकता एक सितारा अब हमारे बीच नहीं रहा। उनका प्रकाश प्राचीन आकाशगंगाओं की तरह हमारे और आने वाली पीढ़ियों के लिए आनंद लेने और सीखने की प्रेरणा देता रहेगा।

निकेल अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की राजदूत रही और उन्होंने महिलाओं एवं अल्पसंख्यकों को अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में भर्ती करने में अहम योगदान दिया था।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag