HDFC Q1 Results: एचडीएफसी लिमिटेड को पहली तिमाही में 3,669 रुपये का मुनाफा

देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी HDFC लिमिटेड ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में एचडीएफसी का मुनाफा 22.2 फीसदी बढ़कर 3,668.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,001 करोड़ रुपये हुआ था।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

HDFC Q1 Results: देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी HDFC लिमिटेड ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में एचडीएफसी का मुनाफा 22.2 फीसदी बढ़कर 3,668.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,001 करोड़ रुपये हुआ था।

एचडीएफसी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जून तिमाही में कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 22.2 फीसदी बढ़कर 3,668.92 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3,001 करोड़ रुपये रहा था। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 13,248.73 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 11,663.14 करोड़ रुपये रही थी।

एचडीएफसी लिमिटेड एकीकृत आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बढ़कर 5,574 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 5,311 करोड़ रुपये था।

calender
29 July 2022, 04:45 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो