Aadhaar Card Update : 14 जून को मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट करने का आखिरी मौका, ये है ऑनलाइन प्रोसेस

Aadhaar Card Update : दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है, तो आपके लिए अहम खबर है। आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने बुधवार 14 जून को आखिरी दिन है।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Aadhaar Card Update : देश के किसी भी नागरिक के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। बैंक का काम हो या ट्रेनिंग की टिकट बुक करना सभी तरह के काम में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। हालांकि समय के साथ इसमें जानकारी को अपडेट करवाने की भी आवश्यकता पड़ता है। घर का पता, नाम, फोटो बदलना या फिर मोबाइल नंबर जैसी जानकारी को अपडेट करने की जरूरत होती है। अगर आपने अबतक भी अपने दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है, तो आपके लिए अहम खबर है। आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने बुधवार 14 जून को आखिरी दिन है।

फ्री में अपडेट करें आधार

जिन लोगों ने दस साल पहले आधार कार्ड बनवाया था और उन्होंने अब तक इसे अपडेट नहीं करवाया है तो कल तक कर सकते हैं। बुधवार 14 जून को मुफ्त में आधार कार्ड में जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी को अपडटे करने का आखिरी मौका है। इसके बाद आधार अपडेट करने के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे।

आपको बता दें कि भारत सरकार ने भी 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाना अनिवार्य कर दिया है। हालांकि अभी ऑफलाइन सेंटर पर आधार कार्ड अपडेट करने के लिए 50 रुपये का भुगतान करना पड़ता है।

ऑनलाइन फ्री में ऐसे करें अपडेट

• आधार कार्ड को घर बैठे फ्री में अपडेट करने के लिए सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।

• इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा, जिसके लिए जेंडर और जन्म तिथि लिखे और अपडेट के ऑप्शन पर क्लीक करें।

• इसके बाद ऑनलाइन आधार अपडेट कर विकल्प को चुने।

• एड्रेस सेलेक्ट करें और प्रोसीड करें।

• इसके बाद स्कैन कॉपी व डेमोग्रॉफिक जानकारी को स्कैन करना होगा।

• अंत में आपका सर्विस रिक्वेस्ट नंबर जनरेट हो जाएगा। प्रक्रिया पूरे होने के बाद आपके रजिस्टर नंबर पर मैसेज आ जाएगा।

calender
13 June 2023, 12:19 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो