देश में बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी को मिली राहत, मदर डेयरी ने घटाए खाने के तेल के दाम

मदर डेयरी ने धारा ब्रांड के तहत बेचे जाने वाले खाने के तेल में दामों की मौजूदा कीमतों को 15 से 20 रुपये कम करने की घोषणा की है।

Nisha Srivastava

Edibile Oil Prices : देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। जिसने आम आदमी के घर के बजट को हिला रखा है। अब महंगाई के बीच एक राहत की खबर सामने आई है। मदर डेयरी ने धारा ब्रांड के तहत बिकने वाले एडिबल ऑयल की कीमतों में कटौती की है। कंपनी ने एमआरपी में 15 रुपये से 20 रुपये प्रति लीटर कम किए हैं।

आपको बता दें कि कंपनी ने यह फैसला खाद्य मंत्रालय के निर्देश के बाद लिया। जिसमें मंत्रालय ने खाद्य तेल द्योग निकाय सॉल्वेंट एक्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) को खाने के तेल के प्राइस में कटौती करने का निर्देश दिया था।

15-20 रुपये किए कम

मदर डेयरी ने धारा ब्रांड के तहत बेचे जाने वाले खाने के तेल में दामों की मौजूदा कीमतों को 15 से 20 रुपये कम करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि अगले हफ्ते से मार्केट में नया स्टॉक आएगा। जिसके बाद लोगों को खुदरा बाजार में सस्ता तेल मिलेगा। कंपनी ने बताया कि ग्राउंडनट ऑयल, सोयाबीन ऑयल, राइसब्रान ऑयल, सनफ्लावर ऑयल, के दामों में ये कटौती की गई है।

तेल की नई कीमतें

मदर डेयरी के तेल की नई कीमतों में बड़ी राहत मिलेगी। अगले हफ्ते में बाजार में राइस ब्रान ऑयल 190 रुपये से घटाकर 179 रुपये लीटर में मिलेगा। एक लीटर धारा रिफाइंड सोयाबीन ऑयल 170 रुपये से घटाकर 150 रुपये में मिलेगा। वहीं इसके अलावा धारा के सनफ्लावर ऑयल की कीमत को 175 रुपये से घटाकर 160 रुपये लीटर हो जाएगी। साथ ही ग्राउंडनट ऑयल के दाम को 255 रुपये से घटाकर 240 रुपये प्रति लीटर में खरीदने को मिलेगा।

सरसों के अच्छे उत्पादन में हुआ लाभ

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस वर्ष सरसों की फसल का अच्छा उत्पादन हुआ है। जिसकी वजह से ग्लोबल लेवल पर खाद्य तेल की दामों में गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट में बताया गया कि देश में कुछ समय पहले खाद्य तेल 190 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा था। लेकिन आज यह 130-140 रुपये में बेचा जा रहा है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag