जुलाई 2025 में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट: कुल 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, पहले से बना लें प्लान
साल 2025 का जुलाई महीना शुरू होने वाला है. जुलाई, कई अहम छुट्टियों के साथ दस्तक देने जा रहा है. इस बार जुलाई में देशभर के बैंकों में कुल 13 दिन कामकाज नहीं होगा.

जून का महीना खत्म होने को है और जुलाई 2025 नए बदलावों और कई अहम छुट्टियों के साथ दस्तक देने जा रहा है. इस बार जुलाई में देशभर के बैंकों में कुल 13 दिन कामकाज नहीं होगा. ऐसे में अगर आपका कोई जरूरी बैंकिंग काम पेंडिंग है, तो समय रहते योजना बनाना बेहतर होगा, ताकि आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
किस कारण और किन तारीखों को बैंक रहेंगे बंद?
जुलाई की इन छुट्टियों में चार रविवार और दो शनिवार (दूसरा और चौथा) तो शामिल हैं ही, साथ ही कई राज्यों में स्थानीय त्योहारों और सांस्कृतिक अवसरों के चलते भी बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी, जानिए किस दिन, कहां बैंक रहेंगे बंद.
3 जुलाई (गुरुवार): अगरतला में खर्ची पूजा के कारण बैंक बंद
5 जुलाई (शनिवार): जम्मू-कश्मीर में गुरु हरगोविंद सिंह जयंती पर छुट्टी
6 जुलाई (रविवार): सभी जगह साप्ताहिक अवकाश
12 जुलाई (शनिवार): दूसरा शनिवार
13 जुलाई (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
14 जुलाई (सोमवार): शिलांग में बेह दीन्खलाम पर्व
16 जुलाई (बुधवार): देहरादून में हरेला पर्व
17 जुलाई (गुरुवार): शिलांग में यू तिरोत सिंह पुण्यतिथि
19 जुलाई (शनिवार): अगरतला में केर पूजा
20 जुलाई (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
26 जुलाई (शनिवार): चौथा शनिवार
27 जुलाई (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
28 जुलाई (सोमवार): गंगटोक में द्रुक्पा त्से-जी पर्व
ऑनलाइन बैंकिंग है समाधान
इन छुट्टियों के दौरान बैंक शाखाएं भले ही बंद रहें, लेकिन नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, UPI और ATM जैसी सुविधाएं पूरी तरह से चालू रहेंगी. ग्राहक किसी भी समय डिजिटल माध्यमों से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, बैलेंस चेक कर सकते हैं या बिल भुगतान कर सकते हैं.
जरूरी कामों की पहले से करें योजना
यदि आपको जुलाई में बैंक जाकर चेक क्लियर कराना, डिमांड ड्राफ्ट बनवाना या अन्य किसी सेवा का लाभ लेना है तो इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए पहले से प्लानिंग करना ही समझदारी होगी. इससे अनावश्यक देरी या असुविधा से बचा जा सकता है.


