score Card

स्लीपर कोच में अब मिलेगी AC वाली सुविधा, बेडशीट-तकिये को लेकर रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी

भारतीय रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी जानकारी सामने आई है. अब से स्लीपर क्लास में सफर कर रहे यात्रियों को भी चादर और तकिये जैसे बड़ी सुविधाएं मिलने वाली है. इस बात की पुष्टि दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने दी है.

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक ठोस कदम उठाया है. अब से स्लीपर क्लास में भी सफर करने वाले यात्रियों को चादर और तकिया मिलेगा. इस खास पहल की जानकारी दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने दी है. उन्होंने बताया कि अब से स्लीपर क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को ऐसी क्लास जैसी सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन फर्क बस इतना होगा कि इन यात्रियों को शुल्क चुकाना होगा. 

1 जनवरी से मिलेगी यह खास सुविधा 

भारत में ऐसा पहली बार होगा, यात्रियों को ऐसी के साथ-साथ स्लीपर क्लास में भी चादर और तकिये दिए जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2026 से यह सुविधा शुरू हो जाएगी. स्लीपर में यात्रा करने वाले यात्रियों को 1 जनवरी से साफ-सुथरे सैनिटाइज्ड चादर और तकिये की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए यात्रियों को कुछ भुगतान करना होगा. 

चादर और तकिये के लिए करना होगा भुगतान 

ऐसी क्लास में यात्रा कर रहे यात्रियों को बेडरोल के लिए अलग से भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ती है, बल्कि उनके टिकट में ही बेडरोल का पैसा पहले ही जोड़कर ले लिया जाता है. लेकिन स्लीपर क्लास में मिलने वाली इस सुविधा के लिए यात्री को अलग से पैसे देने पड़ेंगे. 

दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्री को एक चादर, एक तकिये और एक तकिये के कवर के लिए टोटल 50 रुपये देने होंगे. अगर यात्री को सिर्फ कवर के साथ तकिया चाहिए तो 30 रूपये या फिर सिर्फ चादर चाहिए तो 20 रूपये देने होंगे. 

इन ट्रेनों में मिलेगी यह सुविधा 

यह सुविधा आपको सभी ट्रेनों के अंदर नहीं मिलेगी. बल्कि सिर्फ 10 ट्रेनों में ही इसका लाभ उठा सकते हैं. दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पहल शुरूआती चरण में केवल 10 ट्रेनों में देखने को मिलेगी. अगर यह पहल सफल रहा तो इसे बड़े स्तर पर बढ़ाया जाएगा. 

1 जनवरी से यह सुविधा नीलगिरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12671/12672), मैंगलोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12685/12686), मन्नारगुड़ी एक्सप्रेस(16179/16180), तिरुचेंदुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20605/20606), पालघाट एक्सप्रेस (22651/22652), सिलंबु सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20681/20682), तांबरम-नागरकोइल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22657/22658), त्रिवेंद्रम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12695/12696), अल्लेप्पी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22639/22640), मैंगलोर एक्सप्रेस (16159/16160) में मिलेगी. 

calender
30 November 2025, 05:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag