BIG FM ने लॉन्च किया 'BIG LIVE', डिजिटल दुनिया में लाएगा नई क्रांति

BIG FM ने डिजिटल प्लेटफॉर्म BIG LIVE लॉन्च किया है, जो विविध और प्रासंगिक कंटेंट के साथ यूजर्स को प्रेरणा और ज्ञान देगा. ये प्लेटफॉर्म रेडियो और डिजिटल का संगम बनकर नई पहचान बनाएगा.

देश के प्रमुख रेडियो नेटवर्क्स में से एक, BIG FM ने पिछले दो दशकों में अपने प्रभावशाली कंटेंट और 340 मिलियन से ज्यादा श्रोताओं से जुड़कर गहरी छाप छोड़ी है. अब इस विरासत को डिजिटल स्पेस में आगे बढ़ाते हुए, BIG FM ने BIG LIVE नाम से एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो विश्वसनीय, विषय-विशेष और सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक कंटेंट का केंद्र होगा.

BIG LIVE को एक प्रीमियम प्लेटफॉर्म के रूप में पेश किया गया है, जहां रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल, स्वास्थ्य, मनोरंजन, यात्रा, भोजन, फैशन, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी और ज्वेलरी जैसे कई क्षेत्रों में कंटेंट उपलब्ध होगा. ‘Fuel Your Life’ टैगलाइन के साथ ये प्लेटफॉर्म यूजर्स को ऐसी जानकारियां देगा जो उनके रोजमर्रा के जीवन में उपयोगी साबित होंगी.

BIG FM के CEO ने क्या कहा?

BIG FM के CEO अबे थॉमस ने लॉन्च पर कहा कि BIG LIVE, BIG FM की कंटेंट लीडरशिप और श्रोताओं की समझ का अगला कदम है. अब हम सिर्फ ऑडियो तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि डिजिटल दुनिया में गुणवत्तापूर्ण, आकर्षक कंटेंट के साथ नई पहचान बनाएंगे. आज का दर्शक केवल जानकारी नहीं चाहता, बल्कि उसे अपने लक्ष्यों के लिए प्रेरणा भी चाहिए और यही BIG LIVE देने जा रहा है. COO सुनील कुमारन ने कहा कि BIG LIVE एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो स्मार्ट और जानकारी में आगे रहने की चाह रखने वाले यूजर्स के लिए बनाया गया है. ये रेडियो और डिजिटल का संगम है, जो मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धन भी करता है.

BIG FM की नई पहल

BIG LIVE को एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया गया है जो सोच को प्रेरित करे, महत्वाकांक्षाओं को बल दे और एक्शन लेने के लिए उकसाए. ये ना केवल BIG FM के लिए एक नया कमाई का जरिया होगा, बल्कि उनके पारंपरिक ऑडियो बिजनेस को भी डिजिटल रूप में विस्तार देगा. इसका उद्देश्य ज्यादा केंद्रित, लोकल और प्रभावशाली कंटेंट के जरिए यूजर्स और सेवा प्रदाताओं को आपस में जोड़ना है, जिससे मजबूत समुदाय बन सकें और ब्रांड को और मजबूती मिले. ज्यादा जानकारी के लिए विज़िट करें:- www.biglive.com

calender
20 May 2025, 07:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag