score Card

शेयर बाजार में गिरावट से इंफोसिस के शेयरों में बड़ी कमी, नारायण मूर्ति और परिवार को हुआ भारी नुकसान

Infosys Share Fall: शेयर मार्केट ने बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इस बीच इंफोसिस का शेयर (Infosys Share) 5 फीसदी से ज्यादा फिसला, जिसके चलते को-फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति और उनकी फैमिली को बड़ा नुकसान हुआ.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जिससे आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई. इस गिरावट से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस, जिसका शेयर 5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 1,553.80 रुपये तक पहुंच गया. यह गिरावट कंपनी के को-फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति और उनके परिवार के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है, क्योंकि उनके 6,875 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

बुधवार को पूरे दिन के कारोबार के दौरान बाजार में हलचल रही. कभी सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में थे, तो कभी गिरावट के साथ लाल निशान में ट्रेड हो रहे थे. इस दौरान इंफोसिस के शेयरों में 5 फीसदी से अधिक गिरावट आई, और यह 1,553.80 रुपये तक नीचे चला गया. यह इंफोसिस के शेयर का ऑल टाइम हाई (2,006.80 रुपये) से करीब 22 फीसदी कम है, जो दिसंबर 2024 में था.

नारायण मूर्ति और परिवार को हुआ भारी नुकसान

इंफोसिस के शेयरों में लगातार गिरावट के कारण नारायण मूर्ति के परिवार की संपत्ति में भी भारी गिरावट आई है. नारायण मूर्ति और उनके परिवार के 5 सदस्य इंफोसिस की 4.02 फीसदी हिस्सेदारी के मालिक हैं. दिसंबर 2024 में इस हिस्सेदारी की कीमत 33,162.89 करोड़ रुपये थी, जो अब गिरकर 26,287.19 करोड़ रुपये हो गई है. यानी, उनकी संपत्ति में 6,875.70 करोड़ रुपये की कमी आई है.

शेयर गिरने की वजह

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंफोसिस के शेयरों में गिरावट का मुख्य कारण ब्रोकरेज हाउस द्वारा किए गए रेटिंग बदलाव हैं. कई ब्रोकरेज ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी और वैश्विक टैरिफ युद्ध की आशंका के कारण इंफोसिस के शेयरों को डाउनग्रेड कर दिया. इस खबर के बाद से इंफोसिस के शेयर लगातार गिर रहे हैं.

नारायण मूर्ति के परिवार के सदस्यों को हुआ नुकसान

इंफोसिस के शेयर में गिरावट से नारायण मूर्ति के परिवार के अन्य सदस्यों को भी बड़ा नुकसान हुआ है. उनके बेटे रोहन मूर्ति को 2,771 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. उनकी पत्नी सुधा मूर्ति और बेटी अक्षता मूर्ति को भी क्रमशः 1,573.54 करोड़ रुपये और 1,778.79 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. नारायण मूर्ति की अपनी अनुमानित संपत्ति भी घटकर 3,299.79 करोड़ रुपये रह गई है.

नारायण मूर्ति का शेयर और परिवार की हिस्सेदारी

दिसंबर तिमाही के अंत में, नारायण मूर्ति के पास इंफोसिस में 0.40% हिस्सेदारी थी, जबकि उनकी पत्नी सुधा मूर्ति के पास 0.92% हिस्सेदारी थी. उनके बेटे रोहन मूर्ति के पास 1.62% और बेटी अक्षता मूर्ति के पास 1.04% हिस्सेदारी थी.

calender
12 March 2025, 10:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag