दिल्ली में घुसपैठियों के खिलाफ ऑपरेशन: 24 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार

दिल्ली में घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें दिल्ली पुलिस ने 24 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनमें चार महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं. ये लोग अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे थे और सफाई और कूड़ा बीनने जैसे काम कर रहे थे. 

Bangladeshis Arrested: दक्षिणी रेंज पुलिस ने दिल्ली में अवैध रूप से निवास कर रहे 24 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 11 को दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस और 13 को दक्षिणी जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया. संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार जैन ने बताया कि करीब 6000 लोगों के दस्तावेजों की जांच के बाद इन 24 लोगों की पहचान की गई और गिरफ्तार किया गया. इन आरोपियों में से कुछ को पहले ही विदेशीय क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समक्ष पेश कर बांग्लादेश वापस भेजा जा चुका है, जबकि बाकी को डिटेंशन सेंटर में रखा गया है.

पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों ने पूछताछ में बताया कि वे अवैध रूप से बेनापोल और हाकिमपुर बॉर्डर से भारत में प्रवेश कर कोलकाता पहुंचे और वहां से ट्रेन के जरिए दिल्ली आए. उनके पास बांग्लादेश सरकार द्वारा जारी किए गए पहचान पत्र भी बरामद हुए. 

दिल्ली में 6 मार्च से चल रहा घुसपैठियों के खिलाफ अभियान

दिल्ली पुलिस ने 6 मार्च से अवैध घुसपैठियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था, जो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की राजधानी में कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक के बाद शुरू हुआ. गिरफ्तार आरोपियों ने यह भी बताया कि उन्होंने स्थानीय संपर्कों की मदद से भारत में जाली पहचान दस्तावेज हासिल किए थे, जो अब रद्द किए जा रहे हैं. 

घुसपैठियों के पास थे भारतीय पहचान

पुलिस ने यह भी बताया कि जिन स्थानीय संपर्कों ने इन घुसपैठियों को भारतीय पहचान पत्र दिलवाने में मदद की थी, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. इन घुसपैठियों को निर्वासित करने की प्रक्रिया अब एफआरआरओ के माध्यम से जारी है.

calender
12 March 2025, 10:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो