इस बॉलीवुड स्टार ने विजय माल्या को पछाड़ा, खड़ी की 1000 करोड़ की बीयर कंपनी!
बॉलीवुड अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा ने विजय माल्या की किंगफिशर को उत्तर-पूर्व भारत में टक्कर देकर 1000 करोड़ रुपये की ब्रुअरी खड़ी कर दी.

Danny Denzongpa: भारत में बीयर उद्योग के किंग कहे जाने वाले विजय माल्या ने देश में बीयर को आम पेय बना दिया था. यूनाइटेड ब्रुअरीज की अगुवाई करते हुए उन्होंने भारतीय बाजार में बीयर की खपत को सालाना 45 करोड़ केस तक पहुँचा दिया. लेकिन इस सफल साम्राज्य को उत्तर-पूर्व से एक अप्रत्याशित चुनौती मिली—बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा से.
साल 2009 में डैनी डेन्जोंगपा ने असम की एक बीयर डिस्ट्रीब्यूशन एजेंसी 'राइनो एजेंसीज़' को खरीदकर माल्या की योजना पर पानी फेर दिया. इससे न सिर्फ माल्या का उत्तर-पूर्व में प्रवेश रुक गया, बल्कि डैनी की कंपनी 'युकसोम ब्रुअरीज' क्षेत्र की अग्रणी बीयर निर्माता बन गई.
विजय माल्या का बीयर साम्राज्य
विजय माल्या ने यूनाइटेड ब्रुअरीज को भारत की सबसे बड़ी बीयर कंपनियों में शामिल कर दिया था. उनके नेतृत्व में बीयर की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ, और देश भर में बीयर की खपत 45 करोड़ केस प्रतिवर्ष तक पहुंच गई. लेकिन उत्तर-पूर्व भारत में उनका वर्चस्व बनने से पहले ही रुक गया, और इसका श्रेय जाता है एक फिल्मी चेहरे को.
2009 में लिया गया बड़ा फैसला
साल 2009 में विजय माल्या असम की 'राइनो एजेंसीज़' को खरीदकर उत्तर-पूर्व भारत में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते थे. लेकिन डैनी डेन्जोंगपा ने तेजी से कदम उठाया और खुद उस कंपनी का अधिग्रहण कर लिया. इस रणनीतिक फैसले ने न सिर्फ किंगफिशर के विस्तार को रोका, बल्कि युकसोम ब्रुअरीज की नींव को और मजबूत कर दिया.
युकसोम ब्रुअरीज की कामयाबी
राइनो एजेंसीज़ के अधिग्रहण के बाद युकसोम ब्रुअरीज उत्तर-पूर्व भारत में तीसरी सबसे बड़ी भारतीय स्वामित्व वाली ब्रुअरी बन गई किंगफिशर और किमाया के बाद. सिक्किम एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह ब्रुअरी हर साल स्थानीय अर्थव्यवस्था में लगभग ₹100 करोड़ का योगदान करती है और करीब 250 स्थानीय लोगों को रोज़गार देती है.
बीयर उद्योग में डैनी का लंबा सफर
डैनी डेन्जोंगपा का ब्रूअिंग के क्षेत्र में सफर 1987 में शुरू हुआ था. 2005 में उन्होंने अपनी ब्रुअरी का नाम अपने गृहनगर के नाम पर 'युकसोम ब्रुअरीज' रखा. इसके बाद उन्होंने उड़ीसा में 'डेन्जोंग ब्रुअरीज' की स्थापना की और असम में राइनो एजेंसीज़ का अधिग्रहण किया. वर्तमान में युकसोम ब्रुअरीज की वार्षिक उत्पादन क्षमता 6.8 लाख हेक्टोलिटर है, जो किंगफिशर और किमाया के बाद तीसरे स्थान पर आती है.
एक्टर से उद्योगपति तक डैनी का सफर
1948 में सिक्किम में जन्मे त्शेरिंग फिंत्सो डेन्जोंगपा, जिन्हें डैनी के नाम से जाना जाता है, ने 1971 में 'ज़रूरत' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. वे 'लव स्टोरी', 'अग्निपथ', 'घातक' और 'खुदा गवाह' जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. व्यवसाय में सफलता के बावजूद वे अभिनय से दूर नहीं हुए और चुनिंदा फिल्मों में अब भी नजर आते हैं. हाल के वर्षों में उन्होंने 'बेबी', 'नाम शबाना' और 'ऊंचाई' जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाई हैं.