ED की रेड के बाद अनिल अंबानी पर सबसे बड़ा वार-17 हजार करोड़ घोटाले में LOC जारी!
उद्योगपति अनिल अंबानी पर मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ED की छापेमारी के बाद अब उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी हुआ है। 17,000 करोड़ के कथित घोटाले में उन्हें 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

Business News: देश के बड़े उद्योगपति अनिल अंबानी पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। हाल ही में ED ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी। अब इस मामले में उनके खिलाफ LOC यानी लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है। यह कदम जांच को तेज करने के लिए उठाया गया। सूत्रों का कहना है कि यह फैसला तब लिया गया जब एजेंसी को शक हुआ कि अंबानी विदेश जा सकते हैं।
LOC जारी होने के बाद अब एयरपोर्ट और सीमा चौकियों पर उनका नाम अलर्ट लिस्ट में डाल दिया गया है। इससे वह देश छोड़कर बाहर नहीं जा पाएंगे। यह कदम मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत चल रही जांच का हिस्सा है। इस कार्रवाई के बाद कारोबारी जगत और राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई है।
17 हजार करोड़ का इल्ज़ाम
ED की जांच 17,000 करोड़ रुपये के कथित लोन घोटाले से जुड़ी है। यह रकम कई बैंकों से लिए गए लोन और उनके इस्तेमाल पर सवालों को लेकर जांच के दायरे में है। माना जा रहा है कि यह मामला लंबे समय से एजेंसी के रडार पर था।
5 अगस्त को पूछताछ तय
सूत्रों के मुताबिक अनिल अंबानी को 5 अगस्त को दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में पेश होने के लिए बुलाया गया है। इस पूछताछ में उनसे लोन की रकम के इस्तेमाल और उससे जुड़े दस्तावेज़ों पर जवाब मांगा जाएगा।
रेड से खुली कई परतें
पिछले हफ्ते ED ने मुंबई और अन्य शहरों में 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान करीब 50 कंपनियों और 25 लोगों से जुड़े दस्तावेज़ और डिजिटल डाटा बरामद किए गए। जांच टीम अब इन डाटा का विश्लेषण कर रही है।
LOC का मतलब क्या है
लुक आउट सर्कुलर का मतलब है कि अनिल अंबानी अब विदेश यात्रा नहीं कर पाएंगे। एयरपोर्ट और सीमा चौकियों पर उनका नाम अलर्ट लिस्ट में डाल दिया गया है। यह कदम अक्सर तब उठाया जाता है जब जांच एजेंसी को फरारी का शक होता है।
कंपनियों पर भी नज़र
ED की जांच सिर्फ अनिल अंबानी तक सीमित नहीं है। उनके रिलायंस ग्रुप से जुड़ी कई कंपनियों और उनके निदेशकों के खातों और लेनदेन की भी गहन पड़ताल की जा रही है। एजेंसी को संदेह है कि पैसों का इस्तेमाल तय शर्तों के विपरीत हुआ।
पूछताछ के बाद तय होगी अगली चाल
इस केस में अब अगला कदम अनिल अंबानी की पूछताछ के बाद तय होगा। अगर उनके जवाब संतोषजनक नहीं हुए तो ED आगे की कार्रवाई कर सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए यह जांच लंबे समय तक चल सकती है।


