33 साल के इंतज़ार के बाद शाहरुख ने रचा इतिहास-जवान के लिए मिला पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान हुआ। शाहरुख खान को करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला। रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी ने भी बेहतरीन अदाकारी के लिए पुरस्कार जीते। हिंदी फिल्म ‘कटहल’ को बेस्ट फिल्म का खिताब मिला।

Entertainment News: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में इस बार शाहरुख खान को बड़ी कामयाबी मिली। उन्हें फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब दिया गया। यह 33 साल के करियर में उनका पहला नेशनल अवॉर्ड है। शाहरुख ने अपनी इस फिल्म में एक्शन और इमोशन का ऐसा मेल दिखाया जिसने दर्शकों को सीट से बांधे रखा। ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्डतोड़ कमाई कर चुकी है और कई समीक्षकों ने इसे शाहरुख के करियर की सबसे दमदार फिल्मों में गिना।
अवॉर्ड मिलने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने #KingKhanNationalAward ट्रेंड कराया और हर तरफ बधाइयों का सैलाब उमड़ पड़ा। शाहरुख ने इसे अपने माता-पिता और दर्शकों को समर्पित करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए सपने के सच होने जैसा है।
विक्रांत मैसी का शानदार सफर
विक्रांत मैसी को उनकी फिल्म ‘12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। छोटे पर्दे से सफर शुरू करने वाले विक्रांत के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। लोगों ने उनके अभिनय की जमकर तारीफ की।
रानी मुखर्जी की जीत
रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान दिया गया। इस फिल्म में उन्होंने मां के दर्द और संघर्ष को बेहद सच्चाई से दिखाया। अवॉर्ड मिलने पर रानी ने खुशी जताई।
बेस्ट हिंदी फिल्म बनी ‘कटहल’
सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘कटहल’ को इस बार बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला। यह फिल्म समाज की सच्चाइयों और हास्य को एक साथ पेश करती है। लोगों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया था।
अन्य भाषाओं की जीत
तेलुगु की ‘भगवंत केसरी’, तमिल की ‘पार्किंग’ और पंजाबी की ‘गोद्दे गोद्दे चा’ को भी बेस्ट रीजनल फिल्मों का सम्मान मिला। हर भाषा की फिल्मों में इस बार अलग-अलग विषयों को सराहा गया।
तकनीकी श्रेणियों में भी सम्मान
फिल्म ‘एनिमल’ को साउंड डिजाइन और म्यूजिक के लिए सम्मान मिला। ‘साम बहादुर’ को मेकअप और कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड दिया गया। वहीं ‘द केरल स्टोरी’ ने बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड जीता।
जूरी और समारोह का माहौल
जूरी में आशुतोष गोवारिकर और पी. शेषाद्रि जैसे फिल्ममेकर शामिल थे। दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में समारोह हुआ। ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर अवॉर्ड्स की चर्चा छा गई।


