Go First insolvency: NCLAT ने विमान पट्टेदारों की याचिकाओं पर NCLT के आदेश को रखा बरकरार

नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT)  ने आज गो फर्स्ट क्राइसिस ने अपना आदेश पारित किया है। NCLAT ने विमान के पट्टे पर देने वाली याचिकाओं में NCLT के 10 मई के दिवाला आदेश को बरकरार रखा है.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT)  ने आज गो फर्स्ट क्राइसिस ने अपना आदेश पारित किया है। NCLAT ने विमान के पट्टे पर देने वाली याचिकाओं में NCLT के 10 मई के दिवाला आदेश को बरकरार रखा है। NCLT के आदेश ने गो फर्स्ट को रोक दिया था और पट्टेदारों को विमानों का कब्जा वापस लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag