Gold-Silver Price : देश में आज सोने और चांदी के दाम हुए कम, जानिए 22 कैरेट गोल्ड की नई कीमतें

Gold-Silver Rate Today : भारत में गुरुवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 54,650 रुपये है. बीते दिन यह 54,900 था. वहीं चांदी की कीमत 77,000 रुपये से नीचे आ गई है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Gold-Silver : देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है. इस सीजन में लोग सोने और चांदी की खरीदारी करते हैं. अगर आप भी गुरुवार 28 सितंबर को सोने-चांदी के गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो नया भाव जान लें. दरअसल आज सोने-चांदी के दाम में मामलू गिरावट देखने को मिली है. भारत में गुरुवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 54,650 रुपये है. बीते दिन यह 54,900 था. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बुधवार को भाव 59,880 रुपये था. यानी दाम कम हुए हैं.

चांदी की कीमत

आज एक किलो चांदी की कीमत 77,000 रुपये से नीचे आ गई है. नई कीमतें 60,300 रुपये हो गई है. पटना में चांदी के दाम में 500 रुपये की गिरावट आई है. गुडरिटन्र्स वेबसाइट के मुताबिक चांदी की कीमतें 74.20 रुपये प्रति ग्राम बदली हैं. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 10 ग्राम चांद की कीमत 742 रुपये रही. वहीं चेन्नई और बेंगलुरु में चांदी 770 रुपये और 730 रुपये प्रति ग्राम है.

ये भी पढ़ें-SBI News : सीबीआई ने फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को दी सौगात, मिल रही होम लोन पर छूट

यूपी में सोने-चांदी के रेट्स

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 54,650 रुपये है. राजधानी में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 59,600 है. गाजियाबाद में 22 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 54,650 और 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम का भाव 59,600 रुपये है. इसके अलावा नोएडा की बात करें तो यहां 22 कैरेट सोना 54,650 रुपये और 24 कैरेट 59,600 रुपये में खरीद सकते हैं. चांदी रेट लखनऊ में 74,200 प्रति किलो है, जो कल 75,800 रुपये था. इसमें जीएसटी और टीसीएस व अन्य टैक्स को शामिल नहीं किया गया है. देश में बाकी राज्यों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

calender
28 September 2023, 10:28 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो