Gold Silver Price : आज दिवाली पर सोने और चांदी की करें खरीदारी, जानिए सर्राफा बाजार का अपडेट

Gold Silver Rate Today : आज भारत में 22 कैरेट दस ग्राम सोने का दाम 55,550 रुपये है. वहीं 24 कैरेट की कीमत 60,600 रुपये है. चांदी 74,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Gold Silver Rate Today : देश में रविवार 12 नवंबर यानी आज धूमधाम से हिन्दुओं का प्रसिद्द त्योहार दिवाली मनाई जा रही है. अगर आप सोने और चांदी की शॉपिंग करने का प्लान बना रहे हैं तो आज अच्छा दिन है. आप गोल्ड-सिल्वर के गहने और बर्तन दोनों खरीद सकते हैं. आज भारत में 22 कैरेट दस ग्राम सोने का दाम 55,550 रुपये है. वहीं 24 कैरेट की कीमत 60,600 रुपये है. 18 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का प्राइस आज 45,450 रुपये है. चांदी 74,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है. कल यह 73,000 में बिक रही थी.

महानगरों में सोने-चांदी के दाम

दिल्ली- 22 कैरेट दस ग्राम गोल्ड 55,700 रुपये और 24 कैरेट 60,750 रुपये प्रति दस ग्राम है.

कोलकाता- यहां पर 22 कैरेट दस ग्राम सोने की कीमत 55,550 रुपये व 24 कैरेट की 60,630 रुपये है.

मुंबई- 22 कैरेट सोने का दाम 55,550 रुपये और 24 कैरेट का प्राइस 60,600 रुपये है.

चेन्नई- आज 22 कैरेट दस ग्राम गोल्ड 56,000 रुपये और 24 कैरेट सोना 61,090 रुपये है.

अन्य शहरों में गोल्ड-सिल्वर प्राइस

आज बेंगलुरु में 22 कैरेट सोने का दाम 55,550 रुपये और 24 कैरेट दस ग्राम सोने की कीमत 60,630 रुपये है. हैदराबाद में 22 कैरेट गोल्ड का रेट 55,550 रुपये व 24 कैरेट का प्राइस 60,630 रुपये, अहमदाबाद में 222 कैरेट गोल्ड 55,600 रुपये व 24 कैरेट सोना 60,650 रुपये, चंडीगढ़ में 22 कैरेट दस ग्राम सोने का भाव 55,700 रुपये और 24 कैरेट का रेट 60,750 रुपये, पटना में 22 कैरेट गोल्ड 55,600 रुपये और 24 कैरेट 60,650 रुपये है. वहीं लखनऊ में 22 कैरेट दस ग्राम सोने का दाम 55,700 रुपये व 24 कैरेट का रेट 60,750 रुपये है.

calender
12 November 2023, 10:49 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो