score Card

GST Gift: ITC से HUL तक... इन 4 कंपनियों ने घटाए आटा, तेल, साबुन जैसे रोजमर्रा सामानों के दाम

देश की दिग्गज FMCG कंपनियों ने घरेलू जरूरतों के सामान की कीमतों में बड़ी राहत देने का फैसला किया है. GST सुधारों के बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), ITC, प्रॉक्टर एंड गैंबल और इमामी जैसी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स ऑफर ऐलान किया है. ये नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी जिससे आपकी जेब को काफी राहत मिलने वाली है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

GST Gift:  GST दरों में बड़े बदलाव के बाद घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने की दिशा में एक अहम पहल की गई है. केंद्र सरकार के जीएसटी स्लैब में सुधार के फैसले के बाद देश की शीर्ष एफएमसीजी कंपनियों ने अपने उत्पादों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. यह फैसला त्योहारी सीजन से ठीक पहले आया है, जब उपभोक्ताओं की मांग में तेज़ी देखी जाती है.

एचयूएल, प्रॉक्टर एंड गैंबल, आईटीसी और इमामी जैसी कंपनियों ने अपनी नई कीमतें घोषित कर दी हैं, जो 22 सितंबर 2025 से पूरे भारत में लागू होंगी. साबुन, शैम्पू, बेबी डायपर, टूथपेस्ट और आफ्टर-शेव जैसे रोज़मर्रा के इस्तेमाल के उत्पाद अब पहले से सस्ते मिलेंगे.

प्रॉक्टर एंड गैंबल ने घटाई कीमतें

प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) ने उपभोक्ताओं को सीधे राहत पहुंचाते हुए अपने प्रमुख उत्पादों की कीमतों में कमी की है. कंपनी की ओर से जारी नई लिस्ट के मुताबिक विक्स एक्शन 500 और विक्स इनहेलर की कीमत 69 रुपये से घटाकर 64 रुपये की गई है.

हेड एंड शोल्डर्स कूल मेंथॉल (300ML): ₹360 → ₹320,हेड एंड शोल्डर्स स्मूथ एंड सिल्की (72ML): ₹89 → ₹79,पैंटीन हेयर फॉल कंट्रोल/डीप रिपेयर (340ML): ₹410 → ₹355

बच्चों के उत्पादों, शेविंग और ग्रूमिंग  में भी राहत

पैम्पर्स डायपर और बेबी वाइप्स पर जीएसटी दर में कटौती के चलते कीमतों में गिरावट आई है.

जिलेट शेविंग क्रीम (30g): ₹45 → ₹40,जिलेट शेविंग ब्रश: ₹85 → ₹75,ओल्ड स्पाइस आफ्टर शेव (150ML): ₹320 → ₹284,ओरल-बी टूथब्रश: ₹35 → ₹30


इमामी ने अपने आयुर्वेदिक और घरेलू उपयोग वाले उत्पादों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है

बोरोप्लस एंटीसेप्टिक क्रीम (80ML): ₹165 → ₹155,नवरत्न आयुर्वेदिक ऑयल (180ML): ₹155 → ₹145,डर्मीकूल पाउडर (150g): ₹159 → ₹149,केश किंग ऑयल (100ML): ₹190 → ₹178,झंडू बाम (25ML): ₹125 → ₹118,झंडू च्यवनप्लस (900g): ₹385 → ₹361,बोरोप्लस साबुन (125g x 6 पैक): ₹384 → ₹342

एचयूएल ने की बड़ी कीमत कटौती

Hindustan Unilever  के  प्रोडक्ट्स

डव हेयर फॉल शैम्पू (340ML): ₹490 → ₹435,डव सीरम बार (75g): ₹45 → ₹40,क्लिनिक प्लस शैम्पू (355ML): ₹393 → ₹340,सनसिल्क ब्लैक शाइन (350ML): ₹430 → ₹370

साबुन सेगमेंट

लाइफबॉय (75g x 4 पैक): ₹68 → ₹60,लक्स रेडिएंट ग्लो (75g x 4 पैक): ₹96 → ₹85,क्लोजअप टूथपेस्ट (150g): ₹145 → ₹129,हॉर्लिक्स चॉकलेट (200g): ₹130 → ₹110,बूस्ट (200g): ₹124 → ₹110,ब्रू कॉफी (75g): ₹300 → ₹270

फूड प्रोडक्ट्स

किसान केचप (850g): ₹100 → ₹93,किसान जैम (200g): ₹90 → ₹80

ITC ने भी दिखाया कंज्यूमर फर्स्ट एप्रोच

ITC लिमिटेड ने घोषणा की है कि वह जीएसटी रेट्स में सुधार का पूरा लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचाएगी. कंपनी के एफएमसीजी पोर्टफोलियो में दर्जनों कैटेगरी शामिल हैं और इसके उत्पाद देशभर में 70 लाख से अधिक रिटेल दुकानों तक पहुंचते हैं. आईटीसी के कार्यकारी निदेशक बी. सुमंत ने कहा कि GST में किया गया ये रिफॉर्म कंज्यूमर और बिजनेस दोनों के लिए परिवर्तनकारी है. इससे उपभोग, निवेश और रोजगार तीनों को फायदा मिलेगा. हम इस राहत को हर लागू उत्पाद तक पहुंचाएंगे.

 अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब, उपभोक्ताओं को सीधा फायदा

जीएसटी परिषद ने हाल ही में टैक्स स्लैब को युक्तिसंगत बनाते हुए अब सिर्फ दो प्रमुख दरें  5% और 18%  रखने का निर्णय लिया है. विलासिता वस्तुओं पर 40% की विशेष दर लागू रहेगी. अधिकांश रोजमर्रा के उपयोग के उत्पादों पर दरें कम की गई हैं, जिससे उपभोक्ताओं को सीधा फायदा पहुंचेगा.

त्योहारी मौसम में जीएसटी रेट्स में सुधार और कंपनियों द्वारा की गई कीमतों में कटौती उपभोक्ताओं के लिए एक राहत की खबर है. इससे एक ओर जहां जेब पर भार कम होगा, वहीं कंपनियों को बिक्री बढ़ाने का मौका मिलेगा. इन बदलावों के चलते आने वाली तिमाही में खपत और आर्थिक गतिविधियों में बढ़त देखने को मिल सकती है.

calender
19 September 2025, 10:03 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag