score Card

देश में अरहर और उरद दाल के दाम में हो रही बढ़ोत्तरी, सरकार ने दालों स्कॉट के बारे में दी जानकारी

बैठक में बताया गया कि डिस्क्लोजर पोर्टल पर रजिस्टर्स लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। लेकिन ऐसा अनुमान है कि राज्यों में अरहर दाल और अरद दाल के स्टेकहोल्डर्स इससे ज्यादा हैं।

देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, फलों-सब्जियों के साथ दालों के दाम में भी उछाल देखने को मिल रहा है। इस महंगाई के कारण लोगों का घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। रोजाना खाद्य सामग्रियों की कीमते आसमान छू रही हैं। वहीं अब घरों में अधिकतर खाई जाने वाली अरहर दाल और अरद दाल के बढ़े दाम लोगों को रुला रहे हैं।

हालांकि देश में इन दालों का भरपूर स्टॉक है इसके बादजूद अरहर दाल और अरद दाल के प्राइस बढ़े रहे हैं। बुधवार 12 अप्रैल को केंद्र सरकार ने इन दालों के स्कॉक के बारे में बड़ा खुलासा किया है।

उपभोक्त्ता मामले के सचिव रोहित कुमार सिंह ने अरहर दाल और अरद दाल के स्टॉक को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में हुई अहम मुद्दों पर चर्चा

इस बैठक में शामिल हुए सभी राज्यों के रजिस्टर्ड फर्म व उनके पास मौजूद स्टॉक की समीक्षा की गई। इसके अलावा इस बैठक में उपभोक्त्ता मामले के सचिव रोहित कुमार सिंह ने सभ राज्यों से कहा कि “वे सुनिश्चित करें कि इंपोर्टरों, मिलर्स, स्टॉकिस्ट और टेडर्स सही तरीके से अपने स्टॉक का विवरण दें”।

आपको बता दें कि बैठक में बताया गया कि डिस्क्लोजर पोर्टल पर रजिस्टर्स लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। लेकिन ऐसा अनुमान है कि राज्यों में अरहर दाल और अरद दाल के स्टेकहोल्डर्स इससे ज्यादा हैं।

स्टॉक होकर भी बिक्री में कमी

इस बैठक में बताया गया कि कुछ राज्यों में अरहर दाल के स्टॉक की जितनी जारकारी दी गई थी। उतनी उसके प्रोडक्शन और बिक्री में बहुत ही कम है। आपको बता दे कि इस बैठक मे FSSAI लाइसेंस, जीएसटी, रजिसट्रेशन, एपीएमसी रजिस्ट्रेशन, कस्टम बॉन्डेड वेयरहाउस और वेयरहाउस के डाटा की जांच करने का आदेश जारी किया गया है।

बैठक में बताया गया की राज्यों में इस मामले से जुड़ी निगरानी को बढ़ दिया है। साथ ही अरहर दाल और अरद दाल के स्टॉक की सही और पूरी जानकारी स्टॉक डिस्क्लोजर पोर्टल पर उपलब्ध करान के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

calender
13 April 2023, 01:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag