score Card

Petrol-Diesel Price: सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीज़ल, देखिए आपके शहर में कितने कम हुए रेट्स?

Petrol-Diesel New Rates: नोएडा से लेकर पटना तक पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं आपके शहर में कितने रुपये महंगा और सस्‍ता हुआ है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर, डीजल 89.62 रुपये लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीज़ल 94.27 रुपये लीटर

Petrol-Diesel New Rates: आज सुबह की शुरुआत पेट्रोल और डीज़ल की कीमत के अपडेट से हुई. देश की तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों का अपडेट दिया है. कई जगह पर पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में बदलाव हुए तो कहीं पर रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं. नोएडा से लेकर पटना तक पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में बदलाव हुआ है. किन शहरों में ईंधन महंगा और सस्‍ता हुआ, देखिए लिस्ट.

कहां सस्‍ता और महंगा हुआ पेट्रोल और डीज़ल 

ग्रेटर नोएडा में एक लीटर पेट्रोल पर 12 पैसे का इज़ाफा हुआ जिसके साथ ही ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके साथ ही डीज़ल की कीमत 11 पैसे बढ़कर 89.93 रुपये प्रति लीटर हो गई है. लखनऊ में भी पेट्रोल 10 पैसे महंगा हुआ है और एक लीटर 96.57 में बिक रहा है. वहीं डीजल की कीमत  10 पैसा बढ़कर 89.76 रुपये हो गई है. गोरखपुर में पेट्रोल 50 पैसे बढ़कर 96.96 रुपये लीटर और डीजल 90.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

प्रयागराज में सस्‍ता हुआ पेट्रोल 

प्रयागराज के लिए राहत की खबर है, यहां पर पेट्रोल 13 पैसे सस्‍ता हुआ है जिसके साथ अब पेट्रोल की कीमत 97.40 रुपये प्रति लीटर हो गई है. प्रयागराज में डीज़ल 13 पैसे घटा जिसकी कीमत 90.58 रुपये लीटर हो गई है. इसके साथ ही जैसलमेर में पेट्रोल 1.18 रुपये घटकर 110.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.06 रुपये घटकर 95.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पटना की बात करें तो वहां पेट्रोल की कीमत में 29 पैसे का इज़ाफा हुआ है, अब पेट्रोल की कीमत बढ़कर 107.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 27 पैसे बढ़कर 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर और डीज़ल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.73 रुपये, डीज़ल 94.33 रुपये लीटर है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीज़ल 92.76 रुपये लीटर हो गया है. अगर बात करें मुंबई की तो वहां पर पेट्रोल 106.31 रुपये, डीज़ल 94.27 रुपये लीटर है.

इसके साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमत में भी गिरावट दर्ज हुई. यहां डब्‍लूटीआई कच्‍चा तेल 0.05 प्रतीशत कम हुआ जिसके बाद अब 80.54 डॉलर प्रति बैरल कारोबार कर रहा है. 


 

calender
31 July 2023, 08:03 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag