Tata Group : एयर इंडिया को मिला एयरबस A350 विमान, जानिए यात्री कब से कर पाएंगे सफर

Air India : शनिवार 24 दिसंबर को विमान फ्रांस के टूलूज स्थित एयरबस केंद्र से दिल्ली आया और एयर इंडिया का हिस्सा बन गया. विमान की सेवा जनवरी, 2024 से शुरू होगी.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Air India Airbus A350 : देश की दिग्गज टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) में एयरबस ए350 (Airbus A350) विमान शामिल हो गया है. जिसमें सफर करना बहुत ही रोमांचक होने वाला है. शनिवार 24 दिसंबर को विमान फ्रांस के टूलूज स्थित एयरबस केंद्र से दिल्ली आया और एयर इंडिया का हिस्सा बन गया. इसके बाद इस प्लेन का शानदार स्वागत किया गया. इस दौरान सीनियर पायलट मोनिका बत्रा वैद्य विमान पर सवार थीं. इस विमान में सफर करने में बहुत ही अलग अनुभव मिलने वाला है.

कब से शुरू होगा सफर

जानकारी के अनुसार एयरबस ए350 विमान की सेवा जनवरी, 2024 से शुरू होगी. पहले पायलट और केबिन क्रू की ट्रेनिंग के लिए इसे घरेलू रूट्स पर ऑपरेट किया जाएगा. इसके बाद इस विमान का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय सेवाओं के लिए किया जाएगा. आपको बता दें कि वर्तमान में एयर इंडिया के पास 116 प्लेन हैं और इनमें 49 वाइड बॉडी विमान हैं. एयर इंडिया इस तरह के फ्लाइट का संचालन करने वाली पहली भारतीय विमानन कंपनी बन गई है. साल 2012 में कंपनी ने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर अपने बेड़े में शामिल किया था.

एयरबस ए350 में हैं इतनी सीटें

एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने इसे एयरलाइन कर्मचारियों के लिए यादगार दिन बताया. जानकारी के अनुसार एयरबस ए350-900 कोलिंस एयरस्पेस द्वारा डिजाइन किया गया है. इसमें 316 सीटें और तीन कैटेगरी के केबिन हैं. वहीं इसके बिजनेस क्लास में 28, प्रीमियम इकोनॉमी की 24 सीट और इकोनॉमी क्लास की 264 सीटें हैं. इसके अलावा सभी सीटों में इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम और एचडी स्क्रीन हैं. मार्च, 2024 तक एयर इंडिया में 5 और एयरबस मिल जाएंगे. कंपनी ने ऐसे 20 विमान का ऑर्डर दिया था.

calender
24 December 2023, 07:09 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो