score Card

IRCTC की भारत गौरव ट्रेन से करें दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों की यात्रा, 28 जुलाई से होगी शुरुआत

भारतीय रेलवे की टूरिज्म इकाई IRCTC यात्रियों के लिए एक बार फिर लेकर आई है शानदार अवसर भारत गौरव ट्रेन से दक्षिण भारत यात्रा. यह यात्रा 28 जुलाई 2025 से शुरू होगी और कुल 13 दिन तक चलेगी. इस भक्ति यात्रा में रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और तिरुपति जैसे दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन एक साथ कराया जाएगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अगर आप दक्षिण भारत के पवित्र तीर्थ स्थलों की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. IRCTC (भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) 28 जुलाई 2025 से अपनी विशेष ‘भारत गौरव ट्रेन’ के जरिए “दक्षिण भारत यात्रा” की शुरुआत करने जा रहा है. यह ट्रेन पठानकोट स्टेशन से चलाई जाएगी.

कई प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन

यह यात्रा यात्रियों को रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और तिरुपति बालाजी जैसे प्रसिद्ध मंदिरों और पवित्र स्थलों का दर्शन कराएगी. कुल यात्रा 13 दिन और 12 रातों की होगी, जिसकी वापसी 9 अगस्त 2025 को तय है.

रूट और बोर्डिंग प्वाइंट्स

यात्रा में यात्रियों की सुविधा के लिए कई बोर्डिंग प्वाइंट रखे गए हैं:

पठानकोट, जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, निजामुद्दीन, मथुरा, आगरा और ग्वालियर.

क्लास और किराया

इकोनॉमी क्लास (स्लीपर) – ₹30,135 प्रति यात्री

स्टैंडर्ड क्लास (3AC) – ₹43,370 प्रति यात्री

कंफर्ट क्लास (2AC) – ₹57,470 प्रति यात्री

पैकेज में शामिल सुविधाएं

यात्रा का रेल टिकट

नाश्ता, लंच और डिनर

आरामदायक सीटें और ठहरने की व्यवस्था

सभी दर्शनीय स्थलों की यात्रा बसों द्वारा (क्लास के अनुसार AC/Non-AC)

ऑनबोर्ड टूर एस्कॉर्ट, हाउसकीपिंग, सिक्योरिटी और प्राथमिक दवाइयों सहित पैरामेडिकल स्टाफ

बुकिंग की जानकारी

सीटें सीमित हैं, इसलिए जल्द से जल्द बुकिंग करवाना बेहतर होगा. अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाएं या हेल्पलाइन नंबर 9717648888 पर संपर्क करें.

calender
11 July 2025, 12:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag