100% यकीन है, बहन ने ही की राजा की हत्या... मेघालय हनीमून मर्डर केस पर सोनम के भाई का खुलासा

मेघालय में हुए चर्चित हनीमून मर्डर केस में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी और मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने मीडिया के सामने बयान दिया है कि उन्हें 100% यकीन है कि उनकी बहन सोनम ने ही राजा की हत्या करवाई है। उन्होंने यह भी बताया कि अब उनका परिवार सोनम से सभी रिश्ते तोड़ चुका है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मेघालय में हुए चर्चित हनीमून मर्डर केस में अब नया मोड़ आ गया है. मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी और मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया है. गोविंद ने कहा है कि वह 100% सुनिश्चित हैं कि उनकी बहन ने ही अपने पति की हत्या करवाई है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका परिवार अब सोनम से कोई संबंध नहीं रखता.

इंदौर में राजा की मां से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए गोविंद ने यह भी स्वीकार किया कि अब तक सोनम ने भले ही अपराध कबूल नहीं किया है, लेकिन जो सबूत सामने आए हैं, वे उसकी सीधी संलिप्तता को दर्शाते हैं. उन्होंने राजा के परिवार से माफी भी मांगी.

 सोनम ने हत्या की है - गोविंद

सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि अब तक जो भी सबूत सामने आए हैं, उनके आधार पर मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि मेरी बहन ने ही राजा की हत्या की है. इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपी राज कुशवाहा से जुड़े हुए हैं. हमने सोनम रघुवंशी से सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं. मैं राजा के परिवार से माफी मांगता हूं.

 मां को भी नहीं थी राज कुशवाहा की जानकारी

गोविंद ने इस बात का खुलासा भी किया कि सोनम ने कभी भी अपने परिवार को यह नहीं बताया कि वह राज कुशवाहा से संपर्क में है. 'अगर हमें यह पहले पता चल जाता, तो हम कभी यह सब होने नहीं देते.' 

“जल्दी शादी का कारण महूर्त था”

शादी की जल्दबाजी को लेकर उठ रहे सवालों पर गोविंद ने कहा, 'पंडित जी द्वारा निकाले गए शुभ मुहूर्त के कारण ही शादी की तारीख जल्द तय की गई थी.' उन्होंने यह भी कहा कि परिवार का इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है और उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. “जिसने भी यह हत्या की है, उसे फांसी तक दी जानी चाहिए.'

11 मई को हुई थी शादी

आपको बता दें कि सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. शादी के बाद दोनों हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए. 23 मई को वे नोंगरियाट गांव के एक होमस्टे से चेकआउट कर गए. इसके दस दिन बाद राजा की लाश एक 200 फीट गहरी खाई में मिली, जो वहां से करीब 20 किलोमीटर दूर थी.

घटना के बाद सोनम फरार 

पुलिस का कहना है कि राजा की हत्या तीन लोगों ने किया है जिसमें विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी का नाम शामिल है. इन लोगों को राज कुशवाहा ने सुपारी देकर भेजा था. राज और सोनम एक-दूसरे के संपर्क में थे. फिलहाल ये चारों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं. घटना के बाद सोनम फरार हो गई थी, लेकिन 8 जून को वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक पुलिस थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राजा पर दो बार धारदार हथियार से हमला किया गया था एक बार सामने से और एक बार पीछे से.

calender
11 June 2025, 04:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag