score Card

तमिलनाडु सांसद से चेन स्नैचिंग... दिल्ली पुलिस की तुरंत कार्रवाई, आरोपी पकड़ा गया

दिल्ली के पॉश इलाके चाणक्यपुरी में एक सनसनीखेज चेन स्नैचिंग की घटना में बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर शातिर आरोपी को पकड़ा. इस कार्रवाई ने पुलिस की मुस्तैदी और अपराधियों के खिलाफ सख्ती को एक बार फिर साबित कर दिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Chain Snatching: दिल्ली पुलिस ने बुधवार को तमिलनाडु की राज्यसभा सांसद आर. सुधा से उच्च सुरक्षा वाले चाणक्यपुरी इलाके में उनकी सोने की चेन छीनने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी दिल्ली के विभिन्न पुलिस थानों की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिसमें नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली जिले की पुलिस शामिल थी. आरोपी की पहचान सोहन रावत उर्फ सोनू उर्फ बुग्गू (24) के रूप में हुई है. वह ओखला औद्योगिक क्षेत्र का निवासी है और एक आदतन अपराधी है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि रावत पर दिल्ली के विभिन्न थानों में 26 स्नैचिंग और चोरी के मामलों में आरोप हैं. हाल ही में, 27 जून 2025 को वह जेल से रिहा हुआ था, और कुछ ही हफ्तों में उसने फिर से अपराध को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में कई महत्वपूर्ण बरामदगियां की हैं, जिसमें चोरी की सोने की चेन, स्कूटी, मोबाइल फोन और अन्य सामान शामिल हैं.

पुलिस ने क्या-क्या बरामद किया?

पुलिस ने आरोपी से विभिन्न महत्वपूर्ण सामान बरामद किए हैं.

  • 30.90 ग्राम वजन की चोरी की सोने की चेन

  • दो स्कूटी

  • स्नैचिंग के दौरान पहने हुए कपड़े

  • चार मोबाइल फोन (जिनकी चोरी होने की संभावना जताई जा रही है)

  • एक हेलमेट और वारदात के समय पहने गए चप्पलें

इन सब सामानों की बरामदगी से आरोपी के अन्य अपराधों के बारे में भी जानकारी मिल रही है, और पुलिस पूछताछ के बाद मामले की गहनता से जांच कर रही है.

सांसद पर हमला

यह घटना सुबह लगभग 6:15 बजे हुई, जब तमिलनाडु से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सुधा अपने साथी सांसद रजती के साथ दूतावास के पास स्थित गेट-3 के पास सुबह की सैर पर निकली थीं. इस दौरान, फुल-फेस हेलमेट पहने हुए एक स्कूटी सवार व्यक्ति विपरीत दिशा से आया और अचानक सुधा की सोने की चेन खींच ली. इस घटना में उनकी गर्दन में चोट आई और उनके कपड़े भी फट गए. सुधा ने अपनी शिकायत में कहा, 'मुझे कुछ भी संदेह नहीं हुआ क्योंकि वह धीरे-धीरे आ रहा था. अचानक उसने मेरी चेन खींच ली, जिससे मेरी गर्दन में चोट आई और मेरी कुछ चूड़ीयां भी टूट गई.'

पुलिस जांच

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के दौरान यह पता लगाने का प्रयास किया है कि क्या वह हाल ही में हुई अन्य झपटमारी और वाहन चोरी की घटनाओं में भी शामिल था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और यह स्पष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है कि वह किस तरह से इन अपराधों में शामिल रहा.

calender
06 August 2025, 01:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag