score Card

मोहाली के ऑक्सीजन संयंत्र में जोरदार विस्फोट, 2 लोगों की मौत, कई घायल

मोहाली के फेज-9 औद्योगिक क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट में हुए जोरदार विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हुए. विस्फोट एक सिलेंडर फटने से हुआ.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब के मोहाली जिले में बुधवार सुबह एक ऑक्सीजन संयंत्र में जोरदार विस्फोट हुआ, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह हादसा शहर के फेज-9 औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक प्लांट में हुआ. विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल फैल गया.

बचाव कार्य शुरू

जैसे ही विस्फोट की खबर मिली, जिला प्रशासन, मेडिकल टीम और पुलिस बल मौके पर तुरंत पहुंच गए. मोहाली के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि घटनास्थल पर बिना समय गंवाए बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. हालांकि, विस्फोट के पीछे का सही कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

मोहाली की एसडीएम दमनदीप कौर ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार एक ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ. सिलेंडर फटने के बाद चेन रिएक्शन शुरू हो गया, जिससे अन्य सिलेंडर भी विस्फोट का शिकार हो गए. इस भयानक घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए.

घायलों को नजदीकी अस्पताल में कराया गया भर्ती

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रशासन ने बताया कि विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इससे प्लांट के आसपास के क्षेत्र में भी नुकसान की आशंका है. फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीमें जांच में जुटी हैं और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

calender
06 August 2025, 12:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag