इस चाकू से सोनम ने की थी राज रघुवंशी की हत्या, सामने आई हथियार की पहली तस्वीर
मेघालय हनीमून मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने राजा रघुवंशी की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की पहली तस्वीर जारी की है, जिससे केस की गुत्थी सुलझने की उम्मीद और तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि यह वही धारदार चाकू है जिससे राजा की बेरहमी से हत्या की गई थी. अब जांच का फोकस उनकी पत्नी पर केंद्रित हो गया है.

मेघालय में हुए चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने उस माचेटी (चाकू जैसा हथियार) को बरामद कर लिया है जिससे राजा की बेरहमी से हत्या की गई थी. ये वारदात 29 वर्षीय राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा द्वारा मिलकर अंजाम दी गई थी.
क्या है पूरा मामला?
राजा रघुवंशी, जो कि इंदौर का रहने वाला और ट्रांसपोर्ट कारोबारी था, अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 21 मई को हनीमून मनाने मेघालय गया था. दोनों की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. 23 मई को वे मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) इलाके से लापता हो गए थे. इसके बाद 2 जून को राजा की लाश मिली, जबकि सोनम की तलाश जारी रही.
माचेटी कहां से आई?
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्यारे राज कुशवाहा ने असम के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से माचेटी खरीदी थी. इसी माचेटी से राजा पर कई बार हमला किया गया. राजा ने खुद को बचाने की भी कोशिश की थी, लेकिन हमलावरों ने उसे बेरहमी से मार डाला. अब यह हथियार मेघालय के क्राइम सीन से बरामद कर लिया गया है.
कौन हैं आरोपी?
इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है:
सोनम रघुवंशी (पत्नी)
राज कुशवाहा (प्रेमी, 20 साल)
विशाल चौहान
आकाश राजपूत
आनंद कुर्मी
पहले तीनों को पुलिस ने सुपारी किलर (हत्यारे) समझा था, लेकिन बाद में पता चला कि ये राज के दोस्त थे और हत्या की योजना में शामिल थे.
कैसे हुई सोनम की गिरफ्तारी?
2 जून को राजा की लाश मिलने के बाद सोनम फरार हो गई थी. एक हफ्ते की खोजबीन के बाद पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर से गिरफ्तार किया, जो कि घटना स्थल से करीब 1200 किलोमीटर दूर है. पूछताछ में सोनम ने हत्या की बात कबूल की और बाकी चार आरोपियों के नाम भी बताए.
अब तक की जांच और परिवार की मांग
फिलहाल, सभी आरोपी मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं और केस की जांच के लिए एक SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) बनाई गई है. वहीं, राजा रघुवंशी के बड़े भाई ने सोनम के माता-पिता पर भी शक जताया है और उनके नार्को-एनालिसिस टेस्ट की मांग की है. उनका कहना है कि इस वारदात में और भी लोग शामिल हो सकते हैं.


