score Card

चचेरी बहन पर आया दिल, परिवार ने किया विवाह, फिर जो हुआ... 

चाचा की बेटी और चचेरे भाई के बेटे के बीच 7-8 साल से प्रेम संबंध थे, जिसके चलते उनकी शादी तय हो गई थी। दोनों की शादी 22 जनवरी 2025 को होगी। 23 जनवरी 2025 को नेहा अपनी ससुराल आ गई। आरोप है कि जब ससुराल वाले दहेज में बाइक, चेन और अंगूठी की मांग करने लगे तो नेहा के पिता ने कहा कि अभी-अभी उनकी शादी हुई है और वह चेन, अंगूठी और बाइक कहां से लाएंगे?

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

बदायूं में चचेरे भाई और चचेरे भाई के बेटे के बीच प्रेम प्रसंग बड़ी धूमधाम से हुआ। शादी की खुशी एक सप्ताह भी नहीं टिकी। नवविवाहिता की मृत्यु हो गई। लड़के के परिवार वाले दहेज के लिए हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मामला अलापर थाना क्षेत्र के अलापर कस्बे का है। यहां के वार्ड नंबर एक निवासी छज्जू उर्फ पुष्पेंद्र की शादी उसकी बुआ की बेटी नेहा के साथ दभौरा सिमरा थाना गढ़िया रंगीन जिला शाहजहांपुर में तय हुई थी।

दो बीघा जमीन बेचकर की थी शादी 

नेहा के पिता ने दो बीघा जमीन बेचकर अपनी बेटी की शादी की थी। उसके पति रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार उसे दूसरी बार विदाई देने आए थे। बुधवार को नेहा को विदा कर उसके घर लाया गया। विदाई के समय पति छज्जू ने ससुर से साइकिल की चेन और सोने की अंगूठी मांगी थी, लेकिन उन्होंने अपनी मजबूरी बता दी थी।

आरोप पीट-पीटकर महिला की हत्या 

आरोप है कि नेहा के ससुर याद राम, सास कांता देवी, पति पुष्पेंद्र, देवर रवि, ननद अंजू और चाचा ससुर ने देर रात लाठी-डंडों से पीट-पीटकर नेहा की हत्या कर दी इस मामले को लेकर रात में भी बातचीत हुई। आठ दिन पहले हुई शादी की सारी खुशियां अब गम में बदल गई हैं। घटना के बाद पूरा परिवार शव को छोड़कर घर से फरार हो गया। किसी तरह यह जानकारी उसके माता-पिता तक पहुंच गई। माता-पिता तुरंत नीरज उर्फ नेहा के घर पहुंचे। उसे मृत देखकर हंगामा मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवविवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

calender
31 January 2025, 10:27 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag