score Card

पत्नी की हत्या करने के बाद शव को शहर में घूमता रहा पति, अस्पताल में जाकर मचाया शौर, पढ़े क्या है पूरा मामला

दोनों ने सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं, लेकिन वे 9 महीने भी नहीं टिक सके। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर उसके शव को पूरे शहर में घुमाया। बाद में वह शव को अस्पताल ले गया और सबके सामने चिल्लाने लगा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। 

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

हरियाणा के पंचकूला जिले के पिंजौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर शव को कार में रखकर इधर-उधर घूमने लगा। इसके बाद वह शव को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल ले गया और वहां बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। पिंजौर थाना प्रभारी रूपेश चौधरी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

9 महीने पहले हुई थी शादी

पिंजौर थाना प्रभारी रूपेश चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कपिल और तनु की शादी को सिर्फ 9 महीने हुए थे और वे अक्सर किसी न किसी बात पर झगड़ते रहते थे। हत्या के बाद कपिल ने अपनी पत्नी के शव को कार में डाला और पिंजौर से पंचकूला चला गया। करीब एक घंटे बाद वह पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल पहुंचा और वहां बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। सीआईए और क्राइम ब्रांच की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। एसएचओ पिंजौर रूपेश चौधरी, एसीपी क्राइम अरविंद काबोज और एसीपी कालका आशीष भी अस्पताल पहुंचे।

कई बार हुआ था झगड़ा 

बताया जा रहा है कि कपिल और तनु की शादी को सिर्फ 9 महीने हुए थे और उनके बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था। तनु के चाचा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी तनु की शादी बहुत अच्छे ढंग से की थी। तनु अंबाला की रहने वाली थी और उसकी शादी 9 महीने पहले ही पिंजौर निवासी कपिल से हुई थी।

 

calender
31 January 2025, 10:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag