score Card

मेघालय में हनीमून पर गया इंदौर का कपल लापता, पति की गहरी खाई में मिली लाश, पत्नी अब भी लापता

इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को हनीमून पर मेघालय गए थे और तभी से लापता थे. पुलिस ने राजा का शव 11 दिन बाद एक गहरी खाई से बरामद किया, जहां उसका मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल हुआ 'डाओ' (मछेती) भी मिला. पुलिस ने हत्या की पुष्टि की है और पत्नी सोनम की तलाश जारी है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मेघालय की खूबसूरत वादियों में घूमने गए इंदौर के नवविवाहित जोड़े की यात्रा खौफनाक मोड़ पर आकर खत्म हो गई. 23 मई से लापता रहे राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई से बरामद हुआ है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह साफ हो चुका है कि राजा की बेरहमी से हत्या की गई है. अब पुलिस की पूरी टीम उनकी पत्नी सोनम की तलाश में जुटी हुई है, जिनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस हत्याकांड ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है.

मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने मंगलवार को इस मामले में अहम खुलासा करते हुए बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया 'डाओ' (माचेटी) और राजा का मोबाइल फोन उसी जगह के पास से बरामद किया गया है, जहां से उसका शव मिला था. अब यह मामला सीधे हत्या का बन चुका है और पुलिस ने इसे लेकर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

'डाओ' और मोबाइल फोन घटनास्थल के पास मिले

ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सियेम ने कहा, "हमने मृतक का फोन और वह हथियार भी बरामद कर लिया है जिससे हत्या की गई थी. वह एक 'डाओ' (माचेटी) था. यह पूरी तरह से हत्या का मामला है, इसमें कोई शक नहीं है."

नवविवाहित जोड़ा 23 मई से था लापता

राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम, इंदौर के निवासी थे और हनीमून पर मेघालय पहुंचे थे. 22 मई को वे नोंग्रियाट पहुंचे थे और उन्हें आखिरी बार शिपारा होमस्टे से चेक-आउट करते हुए देखा गया था. अगली सुबह उनका किराए का स्कूटी सोहरारीम इलाके में लावारिस हालत में मिली थी.

शव ड्रोन की मदद से मिला

सोमवार को पुलिस ने ड्रोन की मदद से राजा का शव वीसादोंग पार्किंग स्थल के पास एक गहरी खाई में पाया.
एसपी सियेम ने कहा, "सोनम रघुवंशी अब भी लापता हैं. कल हम उसी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में खोज अभियान दोबारा शुरू करेंगे. यह खाई करीब एक से दो किलोमीटर तक फैली हुई है और वर्तमान स्थान से जुड़ी हुई है. हमारी प्राथमिकता अब सोनम को ढूंढना है."

सीबीआई जांच की मांग

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा, "हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं. राजा का शव उस जगह से 25 किलोमीटर दूर मिला, जहां स्कूटी खड़ी थी. हमें शुरू से ही शक था कि उसका अपहरण कर हत्या की गई है. यह आत्महत्या नहीं हो सकती. स्थानीय पुलिस हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है, जबकि यह लूट और हत्या का मामला है." परिवार ने इससे पहले जोड़े की जानकारी देने पर ₹5 लाख का इनाम देने की घोषणा भी की थी.

पर्यटन मंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने इस घटना को "अभूतपूर्व" बताया और कहा, "हम हैरान हैं. ऐसा अपराध पहले कभी नहीं हुआ. हम अभी पूरी सच्चाई नहीं जानते, इसलिए किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते." पर्यटकों की सुरक्षा पर उठते सवालों पर उन्होंने कहा, "अगर थाईलैंड में कोई व्यक्ति लापता होता है तो इसका मतलब यह नहीं कि पूरा देश असुरक्षित है. हम दोषियों को सजा दिलाएंगे."

मुख्यमंत्री खुद मॉनिटर कर रहे जांच

मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने पहले ही घोषणा की थी कि वे व्यक्तिगत रूप से प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारी भी इस केस की लगातार निगरानी कर रहे हैं.

एसडीआरएफ और स्पेशल ऑपरेशन टीम जुटी

पुलिस के साथ-साथ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और विशेष अभियान टीम (SOT) भी सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सोनम के बारे में भी कोई जानकारी सामने आएगी.

calender
04 June 2025, 03:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag