score Card

टेनिस खिलाड़ी राधिका की हत्या में नया मोड़, वायरल वीडियो से जुड़ा मर्डर कनेक्शन?

गुरुग्राम के सेक्टर-57 में हुई नेशनल लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. राधिका को उसी के पिता दीपक यादव ने तीन गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद जहां पूरा खेल जगत स्तब्ध है, वहीं अब इस सनसनीखेज मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

गुरुग्राम के सेक्टर-57 में हुई नेशनल लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे शहर को हिला दिया है. अपने ही पिता के हाथों बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसने न सिर्फ खेल जगत को सदमे में डाल दिया, बल्कि समाज को भी सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है. राधिका अपने इलाके में एक नई टेनिस एकेडमी चला रही थीं, जहां 50 से ज्यादा बच्चे प्रशिक्षण ले रहे थे.

अब इस हाई प्रोफाइल केस में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. सोशल मीडिया पर राधिका का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने एक म्यूजिशियन के साथ मिलकर शूट किया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या यही वीडियो उनकी हत्या की असली वजह तो नहीं?

पिता की तीन गोलियों से गई बेटी की जान

घटना के मुताबिक, राधिका के पिता दीपक यादव ने उसे तीन गोलियां मारीं. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि दीपक का स्वभाव काफी गुस्सैल था. छोटी-छोटी बातों पर वह भड़क जाते थे. हालांकि, राधिका एक बेहद सुलझी हुई और मेहनती लड़की थीं, जिन्होंने अपने दम पर सेक्टर-57 में टेनिस एकेडमी शुरू की थी.

कश्मीर की तरह शांत थी राधिका की दुनिया

राधिका की एकेडमी में आए बच्चों ने बताया कि वह बेहद संयमित स्वभाव की थीं और कभी भी उन्होंने अपने पारिवारिक तनाव की बात साझा नहीं की. उनकी प्रैक्टिस स्टाइल को बच्चे पसंद करते थे और अब सबके मन में एक ही सवाल है, "अब हमारी कोच कौन होगी?"

वीडियो बना हत्या की वजह?

मर्डर के बाद जो वीडियो सामने आया है, उसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. यह वीडियो पिछले साल जून में इनामुल नाम के म्यूजिशियन के साथ शूट किया गया था, जिसमें एक फिक्शनल लव स्टोरी दिखाई गई थी. इसे जीशान अहमद ने प्रोड्यूस किया था और वीडियो इनाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इसे मर्डर से जोड़कर देख रहे हैं.

समाज के तानों का दबाव या कुछ और?

पड़ोसी बताते हैं कि राधिका के पिता ने खुद ही एकेडमी खोलने के लिए ₹1.25 करोड़ रुपये दिए थे. ऐसे में यह समझना मुश्किल है कि आखिर ऐसा कौन सा कारण था जिसने एक पिता को अपनी बेटी का कातिल बना दिया. कुछ का मानना है कि समाज के तानों और परिवार की इज्जत के डर ने यह खौफनाक कदम उठवाया, तो कुछ लोग वीडियो को भी वजह मान रहे हैं.

पुलिस कर रही गहराई से जांच

पुलिस हत्या के पीछे के असली कारणों की जांच कर रही है. वीडियो को सबूत के तौर पर लिया गया है और कई बिंदुओं पर जांच जारी है. यह देखना बाकी है कि राधिका की मौत केवल पारिवारिक तनाव का नतीजा थी या इसमें कुछ और भी छिपा है.

calender
11 July 2025, 01:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag