score Card

शादी के दबाव में हैवानियत की सारी हदें पार, पूर्व UP प्रधान ने प्रेमिका के सात टुकड़े कर कुएं में फेंके

झांसी के किशोरपुरा गांव में एक सनसनीखेज घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया. एक विधवा की बार-बार शादी की जिद से तंग आकर पूर्व ग्राम प्रधान और उसके भतीजे ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. उन्होंने न केवल उसकी हत्या कर दी, बल्कि शव को सात टुकड़ों में काटकर फेंक दिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है. किशोरपुरा गांव में एक विधवा की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को सात टुकड़ों में काटकर बोरियों में भर दिया गया और फिर एक कुएं व पास के पुल के नीचे फेंक दिया गया. इस जघन्य अपराध के पीछे पूर्व ग्राम प्रधान और उसके भतीजे की साजिश सामने आई है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला तब सामने आया जब एक किसान को अपने खेत के पास कुएं से दुर्गंध आई और उसने जांच की. कुएं में तैरते दो बोरों में एक महिला के शव के टुकड़े मिले, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की. 

क्या है पूरा मामला?

पुलिस जांच में पता चला कि पीड़िता, टीकमगढ़ की रहने वाली विधवा रचना यादव, पूर्व ग्राम प्रधान संजय पटेल के साथ रिश्ते में थी. रचना की बार-बार शादी की मांग से तंग आकर संजय ने अपने भतीजे संदीप पटेल और एक अन्य साथी प्रदीप अहिरवार के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. 8 अगस्त को रचना की गला घोंटकर हत्या की गई और शव को टुकड़ों में काटकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई.

पुलिस की कार्रवाई

13 अगस्त को कुएं से शव के टुकड़े मिलने के बाद झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आठ जांच टीमें गठित कीं. 17 अगस्त को सूखे कुएं से रचना के हाथ बरामद किए गए, लेकिन सिर और पैर गायब थे, जिससे पहचानने में मुश्किल हुई. गहन जांच में 100 से अधिक ग्रामीणों से पूछताछ और 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. हजारों पोस्टर बांटे गए, जिसके बाद रचना के भाई ने उसे एक पोस्टर के जरिए पहचाना.

शव की पहचान और पोस्टमार्टम

पुलिस ने सावधानीपूर्वक जांच की और स्थानीय सामग्रियों से ईंटों व मिट्टी के नमूनों का मिलान किया. पोस्टमार्टम के बाद 18 अगस्त को शव का अंतिम संस्कार किया गया. गुरुवार को एसएसपी ने मीडिया को बताया कि टोड़ीफतेहपुर थाना अंतर्गत किशोरपुरा गांव के एक कुएं से एक महिला के शरीर के अंगों से भरे दो बोरे बरामद किए गए. आज, महिला का सिर लखेरी नदी से बरामद किया गया है.

फरार आरोपी के लिए इनाम रखा गया

पुलिस ने संजय पटेल और संदीप पटेल को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन तीसरा आरोपी प्रदीप अहिरवार अभी फरार है. उसके लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है, जबकि जांच टीम के लिए 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है. पुलिस लगातार फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.

सामाजिक और कानूनी पहलू

रचना और संजय के बीच रिश्ता एक कानूनी विवाद से शुरू हुआ था. जिसमें संजय उसका समर्थन कर रहा था. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, लेकिन शादी की मांग ने रिश्ते को खौफनाक मोड़ दे दिया. यह मामला समाज में रिश्तों की जटिलताओं और विश्वासघात के खतरों को उजागर करता है.

calender
22 August 2025, 10:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag