score Card

हकीम बना हथियारों का सौदागर! घर से निकली असलहों की फैक्ट्री, सैकड़ों हथियार और कारतूस बरामद

लखनऊ के मिर्जागंज इलाके में एक 72 वर्षीय हकीम के घर से जब पुलिस ने सैकड़ों अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए, तो इलाके में हड़कंप मच गया. सलाउद्दीन उर्फ लाला नामक इस हकीम का घर असलहों की फैक्ट्री बना हुआ था. पुलिस को छापेमारी में हथियार बनाने के उपकरण भी मिले हैं, जिससे शक है कि यहां बड़े पैमाने पर अवैध सप्लाई हो रही थी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

लखनऊ के मिर्जागंज में एक ऐसा खुलासा हुआ जिसने न सिर्फ पुलिस को चौंका दिया बल्कि इलाके में सनसनी फैला दी. यहां एक 72 वर्षीय हकीम के घर से पुलिस ने छापेमारी के दौरान सैकड़ों अवैध हथियार, कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए. आरोपी का नाम सलाउद्दीन उर्फ लाला है, जो कभी डाकघर के पास एक दवाखाना चलाता था. उसकी एक बेटी नॉर्वे में रहती है, और दूसरी स्थानीय यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है.

स्थानीय लोगों को जो शख्स हकीम के रूप में दवाएं देता था, उसके घर से जब हथियारों का जखीरा मिला तो हर कोई स्तब्ध रह गया. पुलिस की इस कार्रवाई ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं क्या सलाउद्दीन केवल एक शख्स था या किसी बड़े अवैध हथियार नेटवर्क का हिस्सा?

असलहों का अड्डा बना हकीम का घर

लखनऊ पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर मिर्जागंज में सलाउद्दीन के घर पर कई थानों की संयुक्त टीम ने छापा मारा. छानबीन के दौरान पुलिस को 312 और 315 बोर की सैकड़ों बंदूकें, डीबीबीएल रायफल, पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए. हथियारों की यह मात्रा इतनी ज्यादा थी कि पुलिस ने कारतूसों को 20 बोरों में भरकर अपने साथ ले जाना पड़ा.

घर में था हथियार बनाने का पूरा सेटअप

छापेमारी के दौरान पुलिस को न सिर्फ हथियार मिले, बल्कि वहां से हथियार बनाने के औजार और उपकरण भी बरामद हुए. इससे यह साफ हुआ कि यह जगह सिर्फ असलहों का गोदाम नहीं, बल्कि एक पूरा गैरकानूनी असलहा निर्माण केंद्र था. पुलिस को शक है कि यहां तैयार हुए हथियारों की सप्लाई अन्य जिलों या राज्यों में की जाती थी.

सलाउद्दीन कौन है?

72 वर्षीय सलाउद्दीन उर्फ लाला मिर्जागंज में एक सामान्य जीवन जीता नजर आता था. वह पहले एक छोटा सा दवाखाना चलाता था और स्थानीय लोग उसे हकीम के रूप में जानते थे. उसकी एक बेटी नॉर्वे में है जबकि दूसरी इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है. इतने साधारण दिखने वाले व्यक्ति के घर से जब मौत के सामान की फैक्ट्री निकली, तो इलाके में सन्नाटा पसर गया.

पुलिस की पूछताछ और आगे की कार्रवाई

एडीसीपी जितेंद्र दुबे ने बताया कि सलाउद्दीन के घर से बरामद हथियारों और उपकरणों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, “हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये हथियार कहां से लाए गए और इन्हें किसे बेचा जा रहा था.” फिलहाल सलाउद्दीन को हिरासत में लिया गया है और उसकी पत्नी, बेटी व एक अन्य युवक से पूछताछ की गई है. इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.

इलाके में खौफ और सवाल

इस मामले ने स्थानीय लोगों के मन में गहरी चिंता पैदा कर दी है. जो व्यक्ति वर्षों से इलाज के नाम पर जाना जाता था, वही इतने खतरनाक गैरकानूनी काम में लिप्त था. यह किसी को भी हजम नहीं हो रहा. पुलिस ने इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी है और मामले की गहन जांच जारी है.

calender
28 June 2025, 09:39 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag