Quiz: कौन सा जानवर है जिसकी तीन पलकें होती हैं? बताओ तो जानें

Quiz competition: आज आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आये हैं जो भविष्य में आपके काम आ सकते हैं.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • दुनिया में सबसे मेहनती जीव चींटी होती है

General Knowledge Trending Quiz: आज हम आपको जीके के कुछ ऐसे सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही साथ ही बेहद आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों, लेकिन आपने कभी न कभी तो यह अजब गज़ब सवाल सुने ही होंगे. इन सवालों से किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपको मदद मिल सकती है. 

सवाल - कौन सा जानवर है जिसकी तीन पलकें होती हैं?
जवाब - ऊंट इकलौता ऐसा जानवर है जिसकी तीन पलकें होती हैं.

सवाल - ताजमहल को बनने में कितने साल लगे थे?
जवाब - ताजमहल को बनने में 22 साल का समय लगा था.

सवाल - दुनिया में सबसे ज्यादा मेहनती जीव कौन सा है?
जवाब - दुनिया में सबसे ज्यादा मेहनती जीव चींटी होती है.

सवाल - भारत के किस में सबसे ज्यादा बकरियां होती हैं?
जवाब - भारत के राज्य फउत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बकरियां पाई जाती हैं.

सवाल - सबसे पहला पंखा कब बना था?
जवाब - पंखे को शूयलर स्काट्स व्हीलर ने 1882 में बनाया था.

सवाल - पहली बार कागज की मुद्रा किस देश ने जारी की थी?
जवाब - चीन ने पहली बार कागज की मुद्रा जारी करने थी.

सवाल - ऐसा कौन सा देश है जिसमें एक भी न्यूज चैनल नहीं है?
जवाब - ग्रीक ऐसा देश है जहा पर एक भी न्यूज चैनल नही है.

सवाल - भारत के किस राज्य में चूहे का मंदिर है?
जवाब - राजस्थान के बीकानेर में करणी माता का मन्दिर है.

सवाल - इंसानों ने दुनिया में आकर सबसे पहले किस फल को खाया था?
जवाब - इंसान जब धरती पर आए तो उस वक्त सबसे पहले उसने खजूर खाया था.

सवाल - कौन से फल को हवाई जहाज में नहीं ले जाया जा सकता है?
जवाब - फ्लाइट में नारियल को नहीं ले जाया जा सकता है.

calender
10 August 2023, 11:09 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो