Lok Sabha Election 2024: कर्ज़ में डूबे हैं अमित शाह, खुद की कार भी नहीं, कितनी है सालाना कमाई?

Lok Sabha Election 2024: शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नामांकन भरा, इसके बाद से ही उनके हलफनामे की काफी चर्चा हो रही है.

JBT Desk
JBT Desk

Lok Sabha Election 2024: 19 अप्रेल को लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हो गई है. बीते दिन 102 सीटों पर मतदान किया गया. इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी बीजेपी की तरफ से गांधीनगर अपना नॉमिनेशन फाइल किया.  गांधीनगर की सीट पर तीसरे चरण में वोटिंग की जाएगी. शाह ने जब से अपना नॉमिनेशन दाखिल किया है तभी से उनके हलफनामे की काफी चर्चा हो रही है. 

खुद की कार नहीं, करते हैं किसानी

जब कोई उम्मीदवार नामांकन दाखिल करता है तो वो इसके साथ एक हलफनामा भी देता है. इस हलफनामे में उम्मीदवार की पूरी संपत्ति की जानकारी दी गई होती है. नामांकन के अमित शाह ने बताया कि उनके पास खुद की एक कार भी नहीं है, साथ ही वो पेशे से किसान हैं. उनकी कमाई का जरिया उनका सांसद वाली सैलरी है, इसके अलावा घर-जमीन के किराये से कमाई होती है. इस दौरान जानकारी दी गई कि उनपर 3 मुकदमे भी दर्ज हैं. 

अमित शाह के पास कितनी है संपत्ति?

हलफनामे के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह के पास अभी तक अपनी खुद की कार नहीं है.  20 करोड़ की चल संपत्ति और 16 करोड़ की अचल संपत्ति का जिक्र किया गया. वहीं, अमित शाह पर 15.77 लाख का लोन भी है. नकदी की बात करें तो 24,164 उनके पास है. कुल 72 लाख के गहने हैं, जिसमें से 8.76 लाख के उन्होंने खुद खरीदे हैं. 

पत्नी के पास कितना है सोना?

अमित शाह की पत्नी के पास भी काफी सोना है. जानकारी के मुताबिक, 1.10 करोड़ के गहने हैं, जिसमें सोने के 1620 ग्राम और हीरे के 63 कैरेट के गहने शामिल हैं. उनकी पत्नी की सालाना आय 39.54 लाख बताई गई है. वहीं, अमित शाह की सालाना आय की बात करें तो वो साल 2022-23 मे 75.09 लाख थी. 

calender
20 April 2024, 07:06 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो