फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर कंगना का आमिर पर हमला

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान करीब 4 साल के बाद बड़े पर्दे पर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के जरिये नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। वहीं इस फिल्म की रिलीज से पहले ऑडियंस दो वर्गो में बट गई है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान करीब 4 साल के बाद बड़े पर्दे पर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के जरिये नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। वहीं इस फिल्म की रिलीज से पहले ऑडियंस दो वर्गो में बट गई है। जहां एक वर्ग फिल्म का समर्थन कर रहा है तो वहीं दूसरा वर्ग फिल्म का बाहिष्कार कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर काफी बहस चल रही है। ट्विटर पर फिल्म को बॉयकट करने का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।

इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी आमिर की इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, लाल सिंह चड्ढा को लेकर जो नकारात्मकता फैल रही है उसके मास्टरमाइंड खुद आमिर खान जी है। इस साल जिन हिंदी फिल्मों में हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति को दिखाया है, उसने ही अच्छा परफॉर्म किया है। एक हॉलीवुड रीमेक अब काम नहीं करेगी। लेकिन, वह भारत को असहिष्णु कहेंगे, हिंदी फिल्मों को जनता की नब्ज समझने की जरूरत है। ये हिंदू और मुस्लिम की बात नहीं है।'

कंगना ने आगे लिखा कि, आमिर खान जी ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'पीके' बनाई। जिससे हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंची थी। इसे मजहब, विचारधारा का मुद्दा न बनाएं। इससे खराब एक्टिंग और खराब फिल्में छिप जाती है।' इससे पहले अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए दर्शकों से बॉयकॉट न करने की अपील कर चुकें है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag