score Card

फर्जी निकला आमिर खान का गुरु नानक वाला पोस्टर, बवाल के बाद अभिनेता ने दी सफाई

Aamir Khan: सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक फेक एआई-जेनरेटेड 'गुरु नानक' टीजर वायरल होने से विवाद खड़ा हो गया.आमिर के प्रवक्ता ने इसे फर्जी बताते हुए सफाई दी. इस मामले में पंजाब बीजेपी नेता ने शिकायत दर्ज कराई है. जल्द ही आमिर 'सितारे ज़मीन पर' फिल्म से वापसी करेंगे.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Aamir Khan: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान हाल ही में एक विवाद में घिर गए, जब सोशल मीडिया पर एक फेक एआई-जेनरेटेड टीजर वायरल हुआ. इस टीजर में आमिर खान को सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी के रूप में दिखाया गया था. भारी आपत्ति के बाद अब खुद आमिर खान ने इस मुद्दे पर सफाई दी है और स्थिति स्पष्ट की है.

25 अप्रैल को एक अनधिकृत यूट्यूब चैनल ने एक फेक टीजर शेयर किया, जिसमें दावा किया गया कि आमिर खान और करीना कपूर एक गुरु नानक बायोपिक में नजर आएंगे. टीजर के वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे सिख समुदाय की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करार दिया.

आमिर खान ने दिया आधिकारिक बयान

इस विवाद के बीच, आमिर खान के प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, "आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाने वाला पोस्टर पूरी तरह से फेक और एआई-जेनरेटेड है. आमिर खान का इस तरह की किसी भी परियोजना से कोई संबंध नहीं है. वह गुरु नानक जी के प्रति गहरा सम्मान रखते हैं और कभी भी किसी भी अपमानजनक चीज का हिस्सा नहीं बनेंगे. कृपया फेक न्यूज पर विश्वास न करें." इस बयान के साथ आमिर ने स्पष्ट कर दिया कि वह इस परियोजना से न तो जुड़े हैं और न ही इसमें उनकी कोई भूमिका है.

क्या था फर्जी 'गुरु नानक' टीजर?

इस फर्जी टीजर में आमिर खान को गुरु नानक देव जी के रूप में दिखाया गया था और दावा किया गया था कि इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज़ ने किया है. हालांकि, टीजर को पोस्ट करने वाले यूट्यूब चैनल का टी-सीरीज़ से कोई आधिकारिक संबंध नहीं था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और विवाद का कारण बना.

राजनीतिक विवाद भी जुड़ा

इस टीजर के वायरल होने के बाद पंजाब बीजेपी प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियावाल ने सख्त आपत्ति जताई. उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम अभिनेता को सिख गुरु के रूप में दिखाकर समुदाय को भड़काने की कोशिश की गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बलियावाल ने इस मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) में शिकायत दर्ज करवाई है और पंजाब पुलिस, साइबर सेल व सुरक्षा एजेंसियों से दोषियों का आईपी एड्रेस ट्रेस कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

आमिर खान की अगली फिल्म

आमिर खान आखिरी बार 2022 में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे, जिसमें करीना कपूर ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. यह फिल्म हॉलीवुड क्लासिक 'फॉरेस्ट गंप' का आधिकारिक हिंदी रीमेक थी, हालांकि यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी.
अब आमिर जल्द ही 'सितारे ज़मीन पर' के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. यह फिल्म उनकी 2008 की हिट फिल्म 'तारे ज़मीन पर' का आध्यात्मिक उत्तराधिकारी मानी जा रही है. फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूज़ा भी नजर आएंगी. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह इसी साल रिलीज होगी.

calender
28 April 2025, 04:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag