score Card

अजीत कुमार की 'गुड बैड अग्ली' ने फैंस को दिया एक्शन का डोज, लेकिन स्टोरी से फैंस असंतुष्ट

अजीत कुमार की तमिल एक्शन ड्रामा 'गुड बैड अग्ली' 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज हुई. आदिक रविचंद्रन द्वारा निर्देशित और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में अजीत ने एके नामक क्राइम बॉस और एक्स क्रिमिनल की भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी एके के बेटे के अपहरण के बाद उसे फिर से अपराध करने के लिए मजबूर होने पर केंद्रित है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Good Bad Ugly X Review: अजीत कुमार की बहुप्रतीक्षित तमिल एक्शन ड्रामा 'गुड बैड अग्ली' 10 अप्रैल, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. आदिक रविचंद्रन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजीत ने एके की भूमिका निभाई है, जो एक पूर्व अपराधी और क्राइम बॉस है. फिल्म की कहानी उसके बेटे के अपहरण के बाद फिर से अपराध की दुनिया में लौटने पर आधारित है. इस फिल्म में अजीत के अलावा तृषा कृष्णन, अर्जुन दास, जैकी श्रॉफ, सुनील, और कई अन्य सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

फिल्म के बारे में दर्शकों के मिले-जुले रिव्यू सामने आए हैं. कई यूजर्स ने फिल्म के पहले हाफ की तारीफ की है, जिसमें शानदार एक्शन सीन और स्लो मोशन वॉक की विशेषता थी. एक यूजर ने लिखा, "गुड बैड अग्ली का फर्स्ट हाफ शानदार था, इसमें जबरदस्त फाइट सीन और अजीत का बेस्ट इंट्रो था." दूसरे ने लिखा, "फर्स्ट हाफ फैंस के लिए एक जबरदस्त ट्रीट है, अजीत का टाइटल कार्ड देखकर मजा आ गया."

लेकिन सेकंड हाफ को लेकर आलोचना

वहीं, कुछ दर्शकों ने फिल्म के सेकंड हाफ को लेकर अपनी निराशा जाहिर की. एक यूजर ने लिखा, "फर्स्ट हाफ सॉलिड था, लेकिन सेकंड हाफ में कुछ खास नहीं था." क्रिस्टोफर कनगराज ने भी फिल्म के पहले हाफ की तारीफ की, लेकिन स्टोरी और इमोशन की कमी महसूस की. उनका कहना था कि फिल्म में एक्शन सीक्वेंस तो अच्छे थे, लेकिन कहानी और इमोशन की कमी रही.

स्टार-स्टडेड कास्ट और संगीत

'गुड बैड अग्ली' में अजीत कुमार, तृषा कृष्णन, उषा उत्थुप, राहुल देव, रेडिन किंग्सले, रघु राम और कई अन्य सितारे नजर आए हैं. आदिक रविचंद्रन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का संगीत जी.वी. प्रकाश कुमार ने दिया है, जो फिल्म की रोमांचक और ऐक्शन-पैक स्थिति को और भी ज्यादा प्रभावी बनाता है.

calender
10 April 2025, 10:56 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag