score Card

Akshay Kumar की अंदाज़ का सीक्वल जल्द होगा रिलीज़, ईद के आसपास रिलीज़ होगा ट्रेलर

इस फिल्म में आयुष कुमार और अक्षय मुख्य भूमिका में होंगे और यह उनकी पहली फिल्म होगी. अगर नताशा फर्नांडिस की बात करें तो वह भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

बालीवुड न्यूज. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म अंदाज साल 2003 में रिलीज हुई थी . यह फिल्म बहुत पसंद की गई. इस फिल्म की खास बात यह थी कि लारा दत्ता ने इसी फिल्म से डेब्यू किया था और यह प्रियंका चोपड़ा की भी दूसरी फिल्म थी. अब इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है. इसमें नये कलाकारों को शामिल किया गया है. हाल ही में इस फिल्म के सीक्वल के बारे में भी जानकारी सामने आई है. फिल्म के निर्माता सुनील दर्शन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात की और अक्षय कुमार पर भी अपने विचार व्यक्त किए.

टीजर जारी 

फिल्म अंदाज 2 की बात करें तो इसका टीजर रिलीज हो चुका है और अब बारी है फिल्म के ट्रेलर की. जब फिल्म के निर्माता सुनील दर्शन से पूछा गया कि इस फिल्म का ट्रेलर कब आएगा तो सुनील ने जवाब दिया कि फिल्म का ट्रेलर ईद 2025 के आसपास आ सकता है. किसी भी फिल्म का ट्रेलर उसकी रिलीज से लगभग एक महीने पहले आता है. अब निर्माता की मानें तो इसका ट्रेलर ईद पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर से जोड़ा जा सकता है.

जोड़े गए नए कलाकार 

फिल्म अंदाज 2 की बात करें तो इस फिल्म की कास्ट में नए कलाकारों को जोड़ा गया है. इस फिल्म में आयुष कुमार और अक्षय मुख्य भूमिका में होंगे और यह उनका डेब्यू होगा. अगर नताशा फर्नांडिस की बात करें तो वह भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. निर्माता सुनील दर्शन ने माना है कि जब फिल्म का पहला भाग रिलीज हुआ था, तब उन्होंने नई कास्टिंग की थी और उनका फॉर्मूला काम कर गया था. अब एक बार फिर अंदाज़ 2 में बिल्कुल नई कास्टिंग की गई है. सुनील को उम्मीद है कि इस बार भी उनकी चाल काम करेगी.

calender
18 March 2025, 03:58 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag