score Card

ए.आर. रहमान की बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

AR Rahman Health Update: मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. इस खबर से उनके फैन्स और संगीत जगत में चिंता बढ़ गई है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

AR Rahman Health Update: बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार और ऑस्कर विजेता एआर रहमान को रविवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी सेहत को लेकर फैंस काफी चिंतित हो गए, लेकिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राहत भरी खबर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि रहमान की हालत स्थिर है और वह जल्द ठीक होकर घर लौटेंगे.

सुबह 7:30 बजे अस्पताल में हुए भर्ती

एआर रहमान को सुबह 7:30 बजे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका ईसीजी (ECG) और इकोकार्डियोग्राम (Echocardiogram) सहित अन्य जरूरी टेस्ट किए. अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उनकी एंजियोग्राम (Angiogram) की जा सकती है. फिलहाल, विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है.

सीएम एमके स्टालिन का बयान

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने X (ट्विटर) पर लिखा, "जैसे ही मुझे खबर मिली कि इसैपुयाल @arrahman को अस्वस्थता के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मैंने तुरंत डॉक्टरों से संपर्क किया और उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि रहमान ठीक हैं और जल्द ही घर लौटेंगे! यह जानकर खुशी हुई!"

रहमान के बड़े प्रोजेक्ट्स

इस साल एआर रहमान के दो बड़े तमिल फिल्म प्रोजेक्ट रिलीज हुए. "काधलिक्का नेरामिल्लई" और "छावा". इसके अलावा, उनके पास कई भाषाओं में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो "थग लाइफ" मणिरत्नम द्वारा निर्देशित और कमल हासन अभिनीत यह फिल्म 10 जून को रिलीज होने की संभावना है. "लाहौर 1947", "तेरे इश्क में", "रामायण सीरीज", "राम चरण की RC 16" और "गांधी टॉक्स" जैसे बड़े प्रोजेक्ट भी उनकी लिस्ट में शामिल हैं.

calender
16 March 2025, 09:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag