score Card

बनराकस की प्रधानी ने फुलेरा को किया बेहाल, वायरल वीडियो ने मचाया हंगामा!

फुलेरा में अब कीचड़ का राज है और इस हालत का जिम्मेदार कौन है? जी हां, वेब सीरीज के बनराकस पर यूजर्स मजाक के अंदाज में कह रहे हं, कि देख लो, बनराकस जीत गया और गांव डूब गया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

 Phulera Miserable: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित महोदिया गांव, जो लोकप्रिय वेब सीरीज पंचायत की शूटिंग के लिए फुलेरा गांव के रूप में जाना जाता है, इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. बारिश के बाद गांव में जलभराव और कीचड़ की स्थिति का एक एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने न केवल दर्शकों का ध्यान खींचा है, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स के मजेदार कमेंट्स के साथ मजे ले रहे हैं. वीडियो में पंचायत भवन के आसपास कीचड़ और पानी से भरी सड़कों का नजारा देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर यूजर्स पंचायत सीरीज के किरदार बनराकस कह के मजाक उड़ा रहे हैं. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर इस गांव को सुर्खियों में ला दिया है.

वायरल वीडियो ने बटोरी सुर्खियां

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में महोदिया गांव की पंचायत भवन की स्थिति साफ नजर आ रही है. बारिश के बाद सड़कों पर पानी और कीचड़ इस जगह की बदहाली को दर्शाता है. वीडियो में पानी की टंकी और पंचायत भवन के आसपास की स्थिति को देखकर यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं, और साथ ही में लिख रहें "करो मीटिंग मीटिंग." 

बनराकस और फुलेरा की कहानी

पंचायत वेब सीरीज में फुलेरा गांव को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का हिस्सा दिखाया गया है, लेकिन असल में इसकी शूटिंग मध्य प्रदेश के महोदिया गांव में हुई है. सीरीज में भूषण उर्फ बनराकस (दुर्गेश कुमार) का किरदार हाल के सीजन में प्रधान बनने के बाद चर्चा में रहा. वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स तंज कसते हुए लिख रहें हैं, "प्रधान जी तभी हार गए, कोई विकास नहीं हुआ".  "भूषण ने बर्बाद कर दिया फुलेरा को. रिंकी की मम्मी ही सही थी."

गांव की बदहाली पर सवाल

महोदिया गांव, जिसे पंचायत ने फुलेरा के रूप में देशभर में मशहूर कर दिया, वहां की स्थिति वीडियो में दिख रहा है कि शूटिंग खत्म होने के बाद पंचायत भवन पर ताला लटक रहा है, और आसपास की सड़कों पर कीचड़ और जलभराव है. सोशल मीडिया पर लोग इस स्थिति को देखकर न केवल मजे ले रहे हैं, बल्कि गांव के विकास पर भी सवाल उठा रहे हैं. 

पंचायत की लोकप्रियता और गांव की हकीकत

पंचायत वेब सीरीज ने अपनी सादगी और ग्रामीण जीवन से दर्शकों का दिल जीता लिया. जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और दुर्गेश कुमार जैसे सितारों ने इस सीरीज को घर-घर तक पहुंचाया. लेकिन वायरल वीडियो ने एक कड़वी सच्चाई को सामने ला दिया है कि जिस गांव को स्क्रीन पर फुलेरा के रूप में चमकाया गया, वह असल जिंदगी में बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है. महोदिया गांव का यह वायरल वीडियो न केवल पंचायत सीरीज के प्रशंसकों के लिए मजेदार कमेंट्स का मौका दे रहा है, बल्कि यह ग्रामीण भारत की उन चुनौतियों को भी सामने रखता है, जो विकास के दावों के बीच अभी भी कायम हैं. पंचायत की कहानी भले ही मनोरंजन का साधन हो, लेकिन इस वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या वास्तविक फुलेरा को भी उतना ही ध्यान मिलेगा, जितना स्क्रीन पर दिखाए गए फुलेरा को मिला?

calender
07 July 2025, 03:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag